{"_id":"69787f293ae43905c60c4601","slug":"paddy-transportation-halted-in-umaria-after-assault-on-truck-drivers-at-chandia-open-cap-umaria-news-c-1-1-noi1225-3883393-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"उमरिया में धान के ओपन कैप में बवाल: ट्रक ड्राइवरों की पिटाई के बाद 50 से ज्यादा वाहन खड़े, सप्लाई चेन ठहरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उमरिया में धान के ओपन कैप में बवाल: ट्रक ड्राइवरों की पिटाई के बाद 50 से ज्यादा वाहन खड़े, सप्लाई चेन ठहरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Tue, 27 Jan 2026 03:54 PM IST
विज्ञापन
सार
उमरिया जिले के चंदिया ओपन कैप में धान चोरी के आरोपों के बीच ट्रक ड्राइवर से मारपीट के बाद हालात बिगड़ गए। आक्रोशित ड्राइवरों ने परिवहन ठप कर दिया, जिससे धान आपूर्ति प्रभावित हुई।
चंदिया ओपन कैप में धान चोरी का आरोप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले के चंदिया स्थित मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के ओपन कैप में धान चोरी के आरोपों को लेकर शुरू हुआ विवाद अब बड़े संकट का रूप ले चुका है। सोमवार रात ट्रक ड्राइवरों के साथ कथित तौर पर असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट के बाद जिले में धान परिवहन पूरी तरह ठप हो गया है। विरोध स्वरूप ड्राइवरों ने अपने ट्रक खड़े कर दिए हैं, जिससे प्रशासन और खाद्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, धान चोरी को लेकर पहले से ही ओपन कैप में तनाव का माहौल था। इसी बीच सोमवार रात कुछ लोगों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। इस घटना से आक्रोशित और भयभीत ड्राइवरों ने सामूहिक रूप से परिवहन कार्य बंद करने का फैसला लिया। वर्तमान में चंदिया ओपन कैप और आसपास के क्षेत्रों में 50 से अधिक ट्रक खड़े हैं, जिससे जिले में धान की आपूर्ति श्रृंखला पूरी तरह प्रभावित हो गई है।
पढे़ं: मिर्ची व्यापारी से मारपीट कर लूट, 6 दिन में धामनोद पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी; 1.95 लाख रुपये बरामद
ड्राइवरों का साफ कहना है कि जब तक मारपीट की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ठोस और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। उनका आरोप है कि आए दिन उन पर चोरी के आरोप लगाए जाते हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
वहीं चंदिया थाना प्रभारी जोधन सिंह परस्ते ने बताया कि बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा एक ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी, जिस पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और ड्राइवरों को आश्वस्त किया जा रहा है कि कानून अपना काम करेगा। साथ ही उनसे अपील की जा रही है कि वे भयमुक्त होकर अपना कार्य जारी रखें। फिलहाल प्रशासन के लिए यह चुनौती बनी हुई है कि ड्राइवरों का भरोसा कैसे बहाल किया जाए, क्योंकि धान परिवहन ठप रहने से जिले की खाद्य व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, धान चोरी को लेकर पहले से ही ओपन कैप में तनाव का माहौल था। इसी बीच सोमवार रात कुछ लोगों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। इस घटना से आक्रोशित और भयभीत ड्राइवरों ने सामूहिक रूप से परिवहन कार्य बंद करने का फैसला लिया। वर्तमान में चंदिया ओपन कैप और आसपास के क्षेत्रों में 50 से अधिक ट्रक खड़े हैं, जिससे जिले में धान की आपूर्ति श्रृंखला पूरी तरह प्रभावित हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: मिर्ची व्यापारी से मारपीट कर लूट, 6 दिन में धामनोद पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी; 1.95 लाख रुपये बरामद
ड्राइवरों का साफ कहना है कि जब तक मारपीट की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ठोस और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। उनका आरोप है कि आए दिन उन पर चोरी के आरोप लगाए जाते हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
वहीं चंदिया थाना प्रभारी जोधन सिंह परस्ते ने बताया कि बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा एक ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी, जिस पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और ड्राइवरों को आश्वस्त किया जा रहा है कि कानून अपना काम करेगा। साथ ही उनसे अपील की जा रही है कि वे भयमुक्त होकर अपना कार्य जारी रखें। फिलहाल प्रशासन के लिए यह चुनौती बनी हुई है कि ड्राइवरों का भरोसा कैसे बहाल किया जाए, क्योंकि धान परिवहन ठप रहने से जिले की खाद्य व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है।

कमेंट
कमेंट X