{"_id":"6912922da1d47e89540d5bb8","slug":"tragic-accident-in-amiliya-while-returning-to-pali-young-man-died-mother-and-companion-seriously-injured-umaria-news-c-1-1-noi1225-3616008-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: एनएच-43 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: एनएच-43 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई युवक की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Tue, 11 Nov 2025 03:33 PM IST
सार
बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
ट्रक और बोलेरो की टक्कर में युवक की मौत
विज्ञापन
विस्तार
जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार रात एनएच-43 पर अमिलिहा के पास बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पाली निवासी 28 वर्षीय आशीष पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे आशीष पटेल अपनी मां और साथी युवराज रघुंशी के साथ बोलेरो वाहन से पाली की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान अमिलिहा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।
वाहन में फंसे शव को निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में आशीष की मां, जो घुनघुटी उपस्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर पदस्थ हैं, गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं। वहीं बोलेरो में सवार युवराज रघुवंशी भी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: MP: बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, 200 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल, दो की हुई मौत जांच में मिला बैक्टीरिया
घटना की सूचना मिलते ही घुनघुटी चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे सूचना मिलने पर टीम तुरंत रवाना हुई। बोलेरो में फंसे मृतक का शव निकालकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की गई और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद आशीष पटेल का शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि आशीष अपनी मां को लेकर किसी निजी कार्य से पाली लौट रहे थे लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर ओवरस्पीड वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है क्योंकि इस क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे आशीष पटेल अपनी मां और साथी युवराज रघुंशी के साथ बोलेरो वाहन से पाली की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान अमिलिहा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन में फंसे शव को निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में आशीष की मां, जो घुनघुटी उपस्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर पदस्थ हैं, गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं। वहीं बोलेरो में सवार युवराज रघुवंशी भी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: MP: बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, 200 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल, दो की हुई मौत जांच में मिला बैक्टीरिया
घटना की सूचना मिलते ही घुनघुटी चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे सूचना मिलने पर टीम तुरंत रवाना हुई। बोलेरो में फंसे मृतक का शव निकालकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की गई और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद आशीष पटेल का शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि आशीष अपनी मां को लेकर किसी निजी कार्य से पाली लौट रहे थे लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर ओवरस्पीड वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है क्योंकि इस क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं।