Umaria News: उमरिया की बेटी राखी गुप्ता बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर, एमपीपीएससी परीक्षा में रचा कीर्तिमान
उमरिया की राखी गुप्ता ने एमपीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर राजनीति शास्त्र विषय की सहायक प्राध्यापक के रूप में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया। व्यवसायी शैलेन्द्र गुप्ता की पुत्री राखी ने मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से यह उपलब्धि हासिल की, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी।
विस्तार
जिले के लिए गौरव का क्षण तब आया जब नगर की होनहार बेटी राखी गुप्ता ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी), इंदौर द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर राजनीति शास्त्र विषय की सहायक प्राध्यापक के रूप में चयनित होकर नगर का नाम रोशन किया।
राखी गुप्ता नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं कलेक्ट्रेट कैंटीन संचालक शैलेन्द्र गुप्ता उर्फ पप्पू महाजन की सुपुत्री हैं। उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस सफलता ने न केवल परिवार बल्कि पूरे उमरिया जिले को गर्व से भर दिया है। राखी ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उमरिया में प्राप्त की, इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वे जबलपुर गईं। राजनीति शास्त्र विषय में परास्नातक उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने अध्यापन को अपना लक्ष्य बनाया और एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। कठिन परिश्रम और निरंतर आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने यह सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें- सतना की बेटी प्रिया का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन, MPPSC परीक्षा में हासिल की प्रदेश में छठवीं रैंक
राखी कहती हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और परिवार का सहयोग ही उनकी उपलब्धि की कुंजी रहा। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी नियुक्ति को समाज के हित और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित करेंगी। राखी की इस सफलता पर परिवार, मित्रों, शुभचिंतकों और नगर के गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है। नगर के लोगों का कहना है कि राखी गुप्ता की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि छोटे नगरों से भी बड़ी सफलता की कहानियां लिखी जा सकती हैं।
पिता शैलेन्द्र गुप्ता ने बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि राखी की सफलता हमारे परिवार के साथ-साथ पूरे नगर के लिए सम्मान की बात है। उसने यह दिखा दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। राखी के परिवार में इस खबर के बाद खुशी का माहौल है। रिश्तेदारों, परिचितों और नगरवासियों द्वारा लगातार बधाइयां दी जा रही हैं। वहीं नगर के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
राखी गुप्ता की सफलता न केवल उमरिया की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाली है, बल्कि यह उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि यह संदेश देती है कि निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।