{"_id":"6970a90c8e755d519f0952b6","slug":"woman-killed-in-domestic-dispute-husband-detained-in-umaria-district-umaria-news-c-1-1-noi1225-3865591-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: घरेलू विवाद ने ली महिला की जान, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: घरेलू विवाद ने ली महिला की जान, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 06:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Umaria News: जिले के चंदिया थाना के एक गांव में मामलू से झगड़े ने एक परिवार को उजाड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति देवीदिन पर ही हत्या का आरोप है।
घरेलू विवाद ने ली महिला की जान, पति हिरासत में
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक महिला की मौत हो गई। यह मामला मंगलवार का है, जब ग्राम सलैया-5 में रहने वाली गुड्डी बाई की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। सूचना मिलते ही चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच शुरू की।
मंगलवार को झगड़े के बाद महिला की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति देवीदिन पर ही हत्या का आरोप है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू मतभेद चल रहे थे। मंगलवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में गंभीर विवाद में बदल गई। इसी दौरान महिला की मौत हो गई।
पति का बात नहीं मानती थी पत्नी
पुलिस का कहना है कि आरोपी पति देवीदिन ने पूछताछ के दौरान यह दावा किया कि उसकी पत्नी उसकी बात नहीं मानती थी और इसी कारण विवाद बढ़ता चला गया। हालांकि पुलिस इस बयान की पुष्टि के लिए हर पहलू से जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
मृतका के हैं तीन बच्चे
मृतका गुड्डी बाई अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई है, जो सभी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक मां की मौत से बच्चों की स्थिति को लेकर गांव में गहरी चिंता देखी जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: मंगलनाथ मंदिर पर पैसों की बारिश, टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आया इतने लाख का दान
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
थाना प्रभारी जोधन सिंह परस्ते ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Trending Videos
मंगलवार को झगड़े के बाद महिला की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति देवीदिन पर ही हत्या का आरोप है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू मतभेद चल रहे थे। मंगलवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में गंभीर विवाद में बदल गई। इसी दौरान महिला की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति का बात नहीं मानती थी पत्नी
पुलिस का कहना है कि आरोपी पति देवीदिन ने पूछताछ के दौरान यह दावा किया कि उसकी पत्नी उसकी बात नहीं मानती थी और इसी कारण विवाद बढ़ता चला गया। हालांकि पुलिस इस बयान की पुष्टि के लिए हर पहलू से जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
मृतका के हैं तीन बच्चे
मृतका गुड्डी बाई अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई है, जो सभी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक मां की मौत से बच्चों की स्थिति को लेकर गांव में गहरी चिंता देखी जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: मंगलनाथ मंदिर पर पैसों की बारिश, टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आया इतने लाख का दान
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
थाना प्रभारी जोधन सिंह परस्ते ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।

कमेंट
कमेंट X