{"_id":"5fd4626e8ebc3e3d574404aa","slug":"wife-caught-husband-red-handed-with-girlfriend-was-spying-for-two-months","type":"story","status":"publish","title_hn":"कभी देखी ऐसी जासूसी? पत्नी ने थानेदार को प्रेमिका के संग रंगे-हाथों पकड़ा, जानें पूरा मामला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
कभी देखी ऐसी जासूसी? पत्नी ने थानेदार को प्रेमिका के संग रंगे-हाथों पकड़ा, जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: अनिल पांडेय
Updated Sat, 12 Dec 2020 02:14 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक थानेदार को उसकी पत्नी ने फ्लैट में प्रेमिका के साथ रंगे-हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति की दो महीने से जासूसी कर रही थी। उसे सूचना मिली कि उसका पति ग्वालियर के मुरार स्थित एक फ्लैट में अपनी प्रेमिका के साथ है। इसके बाद पत्नी ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पुलिसिया स्टाइल में थानेदार की घेराबंदी की और अचानक दबिश दे दी। थानेदार उसी तरह पकड़ा गया, जैसे वह किसी अपराधी को पकड़ते हैं। पति को पकड़ने के बाद महिला ने कहा कि पुलिस वाले की पत्नी होने के नाते उन्हें यह तरीका तो आता ही है।
Trending Videos
मीटिंग की बात कह गया था पति
जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर सुनील की पत्नी कंचन बानोरिया ने कहा कि उनके पति का किसी महिला के साथ अफेयर चल रहा था। इसके बारे में उन्हें दो महीने पहले पता चला। तभी से वह अपने भाई और रिश्तेदारों की मदद से नजर रख रही थीं। गुरुवार को सुनील मीटिंग में जाने की बात कहकर घर से निकला था।
विज्ञापन
विज्ञापन