Maharashtra: बिरला की बेटी पर अपमानजनक पोस्ट करने वाले 6 लोग तलब; पवार बोले- जनता ने अंहकारियों को सबक सिखाया
शरद पवार ने कहा है कि संविधान बदलने वालों की बात करने वालों को जनता ने सबक सिखाया है। महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी संजय पांडे ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है।
विस्तार
मुंबई की लोकल ट्रेन में स्टंट करने के कारण युवक के हाथ-पैर कट गए
मुंबई में लोकल ट्रेन में खतरनाक स्टंट करते समय एक युवक के हाथ-पैर कट गए। शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
युवक ने 14 जुलाई को एक्स पर पोस्ट करते हुए वीडियो डाला था, जो कि बाद में वायरल हो गया था। वीडियो में युवक प्लेटफॉर्म पर चलती हुई ट्रेन से सटकर खतरनाक स्टंट कर रहा था।
पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति की रिपोर्ट सरकार को भेजी
पुणे पुलिस ने विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति के बारे में एक रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को भेजी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि दंपती दिलीप और मनोरमा खेडकर कानूनी रूप से अलग हो चुके थे।
पूजा पर आरोप है कि उसने यूपीएससी परीक्षा में धोखाधड़ी करते हुए दावा किया था कि उसके मता-पिता अलग हो गए हैं। इसलिए उसने ओबीसी गैर क्रीमी लेयर के तहत परीक्षा में फायदा लिया था। इन आरोपों के बीच केंद्र सरकार ने पुणे पुलिस को पूजा के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति पता लगाने का निर्देश दिया था।
महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी संजय पांडे ने विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया
महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि वह मुंबई के वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय लड़ने जा रहे हैं।
पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मैं लंबे समय से सक्रिय राजनीति में आने के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन इस बार मैंने तय किया है कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा।''
शरद पवार ने कहा- संविधान बदलने की बात करने वालों को जनता ने सबक सिखाया
एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि देश ने उन लोगों को सबक सिखाया जो संविधान बदलने की बात कर रहे थे। शरद पवार शुक्रवार को शेषराव चव्हाण की अंग्रेजी पुस्तक "पद्मविभूषण शरद पवार - द ग्रेट एनिग्मा" के उर्दू अनुवाद के अनावरण के अवसर पर बोल रहे थे।
पवार ने कहा, “देश में राजनीतिक स्थिति बदलनी चाहिए, हमें सोचना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं। हमें यह देखना होगा कि देश गलत हाथों में न जाए।"
प्रकाश अंबेडकर ने कहा- मनोज जारांगे की 'ऋषि सोयारे' मांग का पूरी तरह विरोध करते हैं
वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने शुक्रवार को कहा कि वह मराठा कोटा कार्यकर्ता मनोज जारांगे की 'ऋषि सोयारे' मांग का विरोध करते हैं।
जारांगे महाराष्ट्र सरकार की 'सेज सोयरे' (जन्म और विवाह के आधार पर रिश्तेदार) अधिसूचना को लागू करने की मांग कर रहे हैं ताकि मराठों को कुनबियों की श्रेणी के तहत कोटा मिल सके, जो अन्य पिछड़ा वर्ग का हिस्सा हैं।
महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा अधिकारी अंजलि बिरला के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आठ एक्स यूजर को तलब किया है। अंजलि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी हैं। महाराष्ट्र साइबर ने ‘ध्रुव राठी (पैरोडी)’ नाम के एक एक्स अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अधिकारियों के मुताबिक, इस पैरोडी अकाउंट का बड़ी संख्या में फॉलोअर्स वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी से कोई लेना-देना नहीं है।
पॉर्श कार दुर्घटना मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सात आरोपियों के खिलाफ पुणे की अदालत में आरोप पत्र दायर किया। आरोप पत्र में पोर्श कार चला रहे किशोर के माता-पिता को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टर, एक कर्मचारी और दो बिचौलिये भी आरोपी के रूप में नामजद हैं।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस की ओर से बृहस्पतिवार को पेश की गई 900 पेज की चार्जशीट में 17 वर्षीय लड़के को बाहर रखा गया है। उसका मामला किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) अलग से देख रहा है। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को तड़के शराब के नशे में नाबालिग ने अपनी पोर्श कार से मोटरसाइकिल पर सवार दो आईटी पेशेवरों को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। मरने वालों में एक महिला थी। लड़के के पिता एक प्रमुख बिल्डर हैं।
पीएनबी घोटाला : गीतांजलि के पूर्व कार्यकारी की गिरफ्तारी की मांग खारिज
मुंबई की विशेष अदालत ने पीएनबी घोटाले में मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि समूह के पूर्व शीर्ष कार्यकारी अधिकारी सुनील वर्मा की गिरफ्तारी की मांग वाली सीबीआई की याचिका खारिज कर दी। मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह के पूर्व अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रमुख वर्मा पीएनबी धोखाधड़ी मामले के पंजीकरण के लगभग सात साल बाद पिछले हफ्ते अदालत में पेश हुए थे। जांच एजेंसी ने उनकी हिरासत की मांग की थी, जिसे विशेष सीबीआई अदालत ने खारिज कर दिया था।
एल्गार परिषद : पांच आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
एल्गार परिषद माओवादी लिंक मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को वकील सुरेंद्र गाडलिंग, शोमा सेन, महेश राउत, सुधीर धावड़े और रोना विल्सन की ओर से दायर जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं। न्यायमूर्ति अजय गडकरी और न्यायमूर्ति श्याम चांडक की खंडपीठ ने तकनीक आधार पर ये याचिकाएं खारिज कीं। विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है।