{"_id":"58ad3e3b4f1c1b9e1cb23634","slug":"hands-of-four-children-immersed-in-boiling-oil-for-phone","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MP: फोन के लिए खौलते तेल में डाल दिए चार बच्चों के हाथ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
MP: फोन के लिए खौलते तेल में डाल दिए चार बच्चों के हाथ
राजेश चतुर्वेदी/ भोपाल
Updated Wed, 22 Feb 2017 01:01 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : india today
विज्ञापन
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मोबाइल चोर का पता लगाने के लिए एक व्यक्ति ने चार बच्चों के हाथ खौलते तेल में डलवाए। पीड़ित बच्चों को उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार यह घटना रतलाम जिले के नरसिंहपाड़ा गांव की है। इस गांव के छगन बाड़िया नाम के व्यक्ति का मोबाइल गायब हो गया था। उसे अपने बच्चे के दोस्तों पर शक हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
लिहाजा उसने बच्चे के चार दोस्तों के खौलते तेल की कढ़ाई में हाथ डलवाए और कहा कि जो बच्चा कढ़ाई में पड़े सिक्के को उठाएगा और जिसके हाथ नहीं जलेंगे तो यह माना जाएगा कि उसने मोबाइल नहीं चुराया। लेकिन चार बच्चों की हथेलियां जल गईं।
अंधविश्वास के चलते होती रहती हैं ऐसी घटनाएं

पुलिस को खबर की गई तो आरोपी फरार हो गया। नजदीक के रावटी स्वास्थ्य केन्द्र में उनका उपचार किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के अनुसार यह आदिवासी इलाका है, लिहाजा अंधविश्वास के कारण यहां ऐसी घटनाएं होती हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी छगन को गिरफ्तार कर लिया गया है। रावटी में उसका पुलिस ने जुलूस भी निकाला ताकि लोग अंधविश्वास के चक्कर में ऐसी वारदातों से दूर रहें।