{"_id":"58d3471c4f1c1ba06e1a29dd","slug":"police-sources-said-they-have-detained-aroung-1000-eveteaser-through-anti-romeo-squad","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपीः एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने 2 दिन में दबोचे 1000 से ज्यादा मनचले","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
यूपीः एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने 2 दिन में दबोचे 1000 से ज्यादा मनचले
amarujala.com- Presented by: मनीष कुमार
Updated Thu, 23 Mar 2017 11:30 AM IST
विज्ञापन
एंटी रोमियो दल
- फोटो : NDTV
विज्ञापन
यूपी में योगी सरकार के एंटी रोमियो दल ने मनचलों पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है। बताया जा रहा है कि इस एंटी रोमियो ऑपरेशन के तहत दल ने पहले दो दिन में ही 1000 से ज्यादा मनचलों को धर दबोचा है। इसकी जानकारी पुलिस सूत्रों की ओर से दी गई है। सूत्रों के अनुसार कार्रवाई में जिन मनचलों को पकड़ा गया है, उनमें ज्यादातर युवा शामिल हैं।
Trending Videos
पुलिस की ओर से सख्त कदम उठाते हुए कुछ मनचलों पर जुर्माना लगाया गया और कई के परिवारवालों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया है। कुछ मनचलों को चेतावनी पर छोड़ा गया है। योगी सरकार की ओर वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह से इस एंटी दल को सख्त निर्देश दिए गए हैं, इस ऑपरेशन के तहत किसी मासूम या अपने दोस्तों के साथ बैठा हो, उसे तंग नहीं किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक डीजीपी जावेद अहमद ने भी सुनिश्चित किया कि इससे किसी युवा को बिना आरोप के तंग न किया जाए। यूपी में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए चलाए गए इस ऑपरेशन को लेकर आईजी ए सतीश गणेश ने कई बाते बताई।
उन्होंने कहा कि छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कदम उठाए जाने पर स्कूल-कॉलेज प्रशासन इस ऑपरेशन की तारिफ कर रहे हैं। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि एंटी रोमियो दल इसलिए बनाया गया है ताकि महिलाएं व लड़कियां सार्वजिनक जगहों पर सुरक्षित महसूस करें।