{"_id":"692054b27ce5305b0c048fca","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1096-1481677-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: बिहार से पंजाब ले जा रहे थे असलहे, छह तस्कर पकड़े गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: बिहार से पंजाब ले जा रहे थे असलहे, छह तस्कर पकड़े गए
विज्ञापन
विज्ञापन
- अशियाना पुलिस ने औरंगाबाद से पकड़ा, आरोपियों में चार नाबालिग
- दो अवैध पिस्टल, एक तमंचा और 12 कारतूस बरामद
लखनऊ। बिहार से अवैध असलहों को पंजाब बेचने जा रहे तस्करी के छह आरोपियों को आशियाना पुलिस ने बुधवार को औरंगाबाद अंडरपास के पास से पकड़ लिया। आरोपियों में चार आरोपी नाबालिग हैं। इनके पास से दो अवैध पिस्टल, एक तमंचा, 12 कारतूस, चार मैगजीन और तस्करी में इस्तेमाल पिकअप गाड़ी बरामद हुई है।
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक बुधवार को दोपहर करीब 3.30 बजे दरोगा कुलभूषण सिंह पुलिस टीम के साथ औरंगाबाद अंडरपास के पास मौजूद थे। तभी उन्हें न्यू गुडौरा की ओर से एक पिकअप आती दिखी। संदिग्ध लगने पर जब उन्होंने पिकअप रोका तो उसमें छह लोग सवार मिले। तलाशी लेने पर सभी के पास से असलहे और कारतूस बरामद हुईं। । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बिहार के खगडिया का रहने वाला सागर, बिहार के समस्तीपुर का निवासी राहुल बताया। जबकि उसके चार नाबालिग साथी भी बिहार के रहने वाले थे।
25 से 30 हजार में बेचते थे असलहे
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ऑर्डर मिलने पर बिहार से कम कीमत पर असलहे खरीदते थे। फिर पिकअप से पंजाब जाकर उन्हें लोगों को 25 से 30 हजार रुपये में बेच देते थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार तस्करी कर चुके हैं।
पकड़ में ना आएं इसलिए होटल में करते थे काम
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी तस्करी के साथ ही पंजाब के लुधियाना में रहकर एक होटल में भी काम करते थे। ताकि वे पकड़ में न आ सकें। आरोपियों के पिकअप के कागजात न दिखा पाने पर उसे सीज कर दिया गया है। वहीं, नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। जबकि दो साथियों को जेल भेजा गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।
Trending Videos
- दो अवैध पिस्टल, एक तमंचा और 12 कारतूस बरामद
लखनऊ। बिहार से अवैध असलहों को पंजाब बेचने जा रहे तस्करी के छह आरोपियों को आशियाना पुलिस ने बुधवार को औरंगाबाद अंडरपास के पास से पकड़ लिया। आरोपियों में चार आरोपी नाबालिग हैं। इनके पास से दो अवैध पिस्टल, एक तमंचा, 12 कारतूस, चार मैगजीन और तस्करी में इस्तेमाल पिकअप गाड़ी बरामद हुई है।
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक बुधवार को दोपहर करीब 3.30 बजे दरोगा कुलभूषण सिंह पुलिस टीम के साथ औरंगाबाद अंडरपास के पास मौजूद थे। तभी उन्हें न्यू गुडौरा की ओर से एक पिकअप आती दिखी। संदिग्ध लगने पर जब उन्होंने पिकअप रोका तो उसमें छह लोग सवार मिले। तलाशी लेने पर सभी के पास से असलहे और कारतूस बरामद हुईं। । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बिहार के खगडिया का रहने वाला सागर, बिहार के समस्तीपुर का निवासी राहुल बताया। जबकि उसके चार नाबालिग साथी भी बिहार के रहने वाले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
25 से 30 हजार में बेचते थे असलहे
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ऑर्डर मिलने पर बिहार से कम कीमत पर असलहे खरीदते थे। फिर पिकअप से पंजाब जाकर उन्हें लोगों को 25 से 30 हजार रुपये में बेच देते थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार तस्करी कर चुके हैं।
पकड़ में ना आएं इसलिए होटल में करते थे काम
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी तस्करी के साथ ही पंजाब के लुधियाना में रहकर एक होटल में भी काम करते थे। ताकि वे पकड़ में न आ सकें। आरोपियों के पिकअप के कागजात न दिखा पाने पर उसे सीज कर दिया गया है। वहीं, नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। जबकि दो साथियों को जेल भेजा गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।