{"_id":"61fae99979534203040e0632","slug":"five-dead-in-dhanbad-coal-mining-accident-in-jharkhand-sit-will-investigate","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड: धनबाद कोयला खनन हादसे में पांच हुई मृतकों की संख्या, एसआईटी करेगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड: धनबाद कोयला खनन हादसे में पांच हुई मृतकों की संख्या, एसआईटी करेगी जांच
एजेंसी, धनबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 03 Feb 2022 01:59 AM IST
विज्ञापन
सार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (धनबाद) संजीव कुमार ने कहा कि अब तक मलबे से पांच शव निकाले जा चुके गए हैं। इसमें चार महिलाओं और एक पुरुष की पहचान हुई है।

सांकेतिक तस्वीर...
- फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के धनबाद जिले में खनन के दौरान कोयला खदान में हुए हादसे में बुधवार को पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

Trending Videos
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकार ने स्थानीय लोगों द्वारा अवैध खनन के दौरान निरसा थाना क्षेत्र में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) की गोपीनाथपुर परित्यक्त खदानों में दुर्घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) को पत्र लिखकर कारण का पता लगाने के लिए तकनीकी रिपोर्ट मांगी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (धनबाद) संजीव कुमार ने कहा कि अब तक मलबे से पांच शव निकाले जा चुके गए हैं। इसमें चार महिलाओं और एक पुरुष की पहचान हुई है।