{"_id":"88e9671a-dada-11e1-975e-d4ae52ba91ad","slug":"how-to-iron-hair","type":"story","status":"publish","title_hn":"जब करनी हो बालों की आयरनिंग ","category":{"title":"Entertainment Archives","title_hn":"एंटरटेनमेंट आर्काइव","slug":"entertainment-archives"}}
जब करनी हो बालों की आयरनिंग
Updated Mon, 05 Nov 2012 05:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चाहे कोई पार्टी हो या आउटिंग, बालों की स्ट्रेटनिंग फैशन की दुनिया में कभी आउटडेटेड नहीं होती। और अगर आप बिना स्थायी स्ट्रेटनिंग के कुछ समय के लिए बालों को स्ट्रेट लुक देना चाहती हैं तो फ्लैट आयरन या स्ट्रेटनर आपकी पहली पसंद तो होगा ही। लेकिन अगर हम कहें कि स्ट्रेटनर का इस्तेमाल न सिर्फ आप अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए कर सकत हैं बल्कि इससे कई हेयरस्टाइल्स बना सकती हैं तो।
Trending Videos
क्रिंपिंग से दें फंकी लुक
अगर आप अपने बालों को किसी हिपहॉप डांसर जैसी क्रिंपिंग की स्टाइल देना चाहती हैं तो फ्लैट आयरन की मदद से बालों को क्रिंप कर सकती हैं। इसके लिए फ्लैट आयरन या स्ट्रेटनर से बालों को पहले स्ट्रेट कर लें। फिर बाल का एक इंच का हिस्सा पकड़ लें और नीचे से आयरन लगाएं। अब धीरे-धीरे इसे मोड़ना शुरू करें। इसी प्रक्रिया से बालों को पूरी तरह क्रिंप करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालों पर चॉकिंग से दें कलरफुल लुक
बालों पर गुलाबी या पेस्टल रंग की स्ट्रिपिंग, किसी भी आउटिंग या गर्ली लुक के लिए इससे ज्यादा स्टाइलिश क्या होगा। अगर आप सोचती हैं कि ये सिर्फ बालों को कलर करवाने से ही संभव हैं तो अब ये बीते जमाने की बात है।
बालों पर रंग-बिंरगे हेयर चॉक और स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से आप न सिर्फ अपने मनपसंद रंगों की स्ट्राइप्स बना सकती हैं बल्कि उन्हें ज्यादा देर तक कैरी कर सकती हैं। करना सिर्फ ये है कि कुछ बालों को पकड़कर उनपर चॉक लगाएं और फिर उन्हें स्ट्रेटनर (प्लैट आयरन) से स्ट्रेट कर दें।
लहराते बालों के लिए भी लगाएं स्ट्रेटनर
हॉलीवुड की केट हडसन हो या बॉलीवुड की माधुरी, शिल्पा शेट्टी या ऐश्वर्या के लहराते बाल, वेव्स हेयर स्टाइल को किसी भी मौके पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से बालों को वेव्स दे सकती हैं। थोड़े से बालों को पकड़कर फ्लैट आयरन की प्लेट पर पूरी तरह से रैप कर लें और आयरन को नीचे की ओर ले जाएं।