तुनीशा शर्मा सुसाइड केस में नए नए पहलूओं का खुलासा हो रहा है। तुनीशा शर्मा के कथित बॉयफ्रेंड शीजान अब पुलिस हिरासत से बाहर आ चुके हैं। हालांकि, अभी भी तुनीशा की मां शीजान को बेगुनाह मानने से इंकार कर रही हैं। अब इसी क्रम टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ निगम ने बताया है कि मौत से एक दिन पहले तुनिशा ने उन्हें और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल को वीडियो कॉल किया था।
Siddharth Nigam: 'मौत से एक दिन पहले तुनीशा ने किया था वीडियो कॉल...', अभिनेता सिद्धार्थ निगम का बड़ा खुलासा



सिद्धार्थ निगम टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत का भी जाना माना नाम हैं। सिद्धार्थ ने 'धूम 3' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं छोटे पर्दे पर उन्होंने 'चंद्र नंदिनी' और 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' जैसे टीवी सीरियल किए हैं। सिद्धार्थ ने 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में सिद्धार्थ निगम ने दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के साथ काम किया था और उसी दौरान उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी।
Gulshan Kumar Mehta: कलम से गीत नहीं भावनाएं व्यक्त करते थे गुलशन कुमार मेहता, पहले गाने से ही दिखाई थी फनकारी

अब हाल ही में, अभिनेता ने तुनीशा की मौत पर शोक जताया है और खुलासा किया है कि बताया है, 'यह मेरे लिए काफी ड्रिपेशन वाला पल था। मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा था कि तभी तुनिषा ने जस्सी पाजी को वीडियो कॉल किया। वो दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो करने वाले थे। मैंने तुनिषा से एकाध साल बाद वीडियो कॉल पर बात की थी।’
Kidar Sharma: जब शूटिंग के दौरान केदार ने इस बेहतरीन अदाकारा को जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़, जानें क्या थी वजह

सिद्धार्थ ने आगे कहा, ‘वह बहुत एक्साइटेड थी और हमसे मिलने का प्लान बना रही थी। अगले दिन जब मैं वर्कआउट के लिए जा रहा था तो मुझे फोन आया कि तुनिशा अब नहीं हैं, लेकिन मेरे पास फोन आते रहे और फिर फाइनली मुझे पता चला कि अब तुनिशा सच में हमारे बीच नहीं रही। उस घटना ने मुझे बुरी तरह तोड़ कर रख दिया और मुझे आज भी विश्वास नहीं होता है।’
Salman Khan: सिक्स पैक दिखाने के लिए सरेआम शर्टलेस हुए सलमान, अपने एब्स को VFX बताने वालों का मुंह किया बंद

आपको बता दें कि सिद्धार्थ जल्द ही फिल्म किसी का भाई किसी की जान में फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा शहनाज गिल और पलक तिवारी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।