मंगलवार की आधी रात से लेकर बुधवार तड़के तक लगे चंद्रग्रहण पर दुर्लभ संयोग बने। चंद्रग्रहण की अवधि जहां मंत्र सिद्धि के लिए अत्यधिक शुभ और प्रभावी मानी गई है, वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रग्रहण के दौरान और उसके बाद किए जाने वाले उपाय से आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं चंद्रग्रहण की समाप्ति के पश्चात् हमें किन उपायों को करके चंद्रग्रहण का दोष दूर और मनोवांछित लाभ प्राप्त कर सकते हैं —
Chandra Grahan 2019: चंद्र ग्रहण के बाद जरूर करना चाहिए ये काम
ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर नए कपड़े पहने फिर कुछ दान करें। इसके बाद कोई अन्य कार्य करना शुरू करें।
ऐसा क्या करें इस चंद्र ग्रहण पर कि हो सभी मनोकामनाएं पूर्ण, जानिये ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)
ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में गंगाजल डालकर शुद्धि करें।
ग्रहण खत्म होने पर घर के पास मौजूद किसी मंदिर में पूजा कर दान करें।
ऐसा क्या करें इस चंद्र ग्रहण पर कि हो सभी मनोकामनाएं पूर्ण, जानिये ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)
मान्यता यह भी है कि ग्रहण खत्म होने पर गाय को रोटी खिलाने से अच्छा फल प्राप्त होता है।
ऐसा क्या करें इस चंद्र ग्रहण पर कि हो सभी मनोकामनाएं पूर्ण, जानिये ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)

कमेंट
कमेंट X