{"_id":"69316dab3929ef56680e39aa","slug":"mulank-4-numerology-love-life-prediction-compatibility-and-best-partner-matches-2025-12-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mulank 4: इनके लिए पार्टनर को समय देना होता है मुश्किल, लेकिन जीवनभर निभाते हैं सुरक्षित और मजबूत रिश्ता","category":{"title":"Numerology","title_hn":"अंक ज्योतिष","slug":"numerology"}}
Mulank 4: इनके लिए पार्टनर को समय देना होता है मुश्किल, लेकिन जीवनभर निभाते हैं सुरक्षित और मजबूत रिश्ता
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:15 PM IST
सार
Mulank 4 Love Life: मूलांक 4 के लोग अपने पार्टनर को भावनात्मक, मानसिक और आर्थिक स्थिरता देने में माहिर होते हैं। एक बार किसी से प्रेम हो जाए, तो ये पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं। अक्सर ये लोग ऐसा साथी खोजते हैं जो उनके जीवन में संरचना, रूटीन और संतुलन को समझ सके।
विज्ञापन
1 of 5
मूलांक 4 प्यार में होते हैं थोड़े कंट्रोलिंड
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
Mulank 4 Love Life Traits In Hindi: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 को होता है, उनका मूलांक 4 होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार लोगों के जीवन पर उनके जन्मांक का काफी प्रभाव होता है। आज हम इसके प्रेम जीवन के बारे में बात करेंगे। दरअसल मूलांक 4 वाले लोग प्रेम के मामले में बेहद सच्चे, जिम्मेदार और भरोसेमंद साथी माने जाते हैं। इनका स्वभाव स्थिर, अनुशासित और प्रैक्टिकल होता है। रिश्तों में ये हवा में बात करने या दिखावे वाली रोमांटिक एक्टिविटी से ज्यादा सुरक्षा, स्थिरता और गहराई को महत्व देते हैं।
मूलांक 4 के लोग अपने पार्टनर को भावनात्मक, मानसिक और आर्थिक स्थिरता देने में माहिर होते हैं। एक बार किसी से प्रेम हो जाए, तो ये पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं। अक्सर ये लोग ऐसा साथी खोजते हैं जो उनके जीवन में संरचना, रूटीन और संतुलन को समझ सके। इनकी सबसे बड़ी खूबी है, लॉयल्टी। ये छल–कपट से दूर रहते हैं और बदले में अपने पार्टनर से भी ईमानदारी और भरोसे की उम्मीद रखते हैं।
मूलांक 4 वालों की खासियत
मूलांक 4 वालों की एक और खास बात है कि ये समस्याओं से बचते नहीं, बल्कि उनका समाधान ढूंढते हैं। अगर रिश्ते में कोई मुद्दा आए, तो ये शांति से उसे समझकर सही दिशा में ले जाते हैं। इनकी प्रैक्टिकल सोच पार्टनर को जीवन में स्थिरता का एहसास कराती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मूलांक 4 वालों की कमजोरियां
- फोटो : adobe stock
मूलांक 4 वालों की कमजोरियां
जहां खूबियां होती हैं, वहाँ कुछ कमजोरियां भी होती हैं। रिश्तों में मूलांक 4 की सबसे बड़ी चुनौती है, भावनाओं को अभिव्यक्त करना। ये लोग दिल से प्यार करते हैं, लेकिन इसे शब्दों या रोमांटिक तरीकों से व्यक्त करने में थोड़ा हिचकिचाते हैं। कई बार पार्टनर को लगता है कि ये भावुक नहीं हैं, जबकि अंदर से ये बहुत समर्पित होते हैं।
इसके अलावा इनका अत्यधिक अनुशासित नेचर कभी-कभी रिश्ते को कठोरता की तरफ ले जा सकता है। अचानक बदलाव या बहुत अधिक भावुकता इन्हें असहज कर सकती है।
कभी-कभी ये अपने काम, जिम्मेदारियों या नियमों में इतने उलझ जाते हैं कि पार्टनर को समय देना भूल जाते हैं। अपने विचारों में अड़े रहना, जिद या कंट्रोल करने की प्रवृत्ति भी कई बार रिश्तों में तनाव पैदा कर सकती है।
विज्ञापन
5 of 5
मूलांक 4 लव लाइफ के लक्षण हिंदी में
- फोटो : Adobe
जब मूलांक 4 वाला व्यक्ति सही साथी चुन लेता है, तो वह रिश्ता बेहद गहरा, स्थिर और भरोसे से भरा होता है। इनके प्रेम का आधार हमेशा सच्चाई, प्रतिबद्धता और लंबी उम्र वाला साथ होता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।