सब्सक्राइब करें

Astro Tips: नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करती हैं महिलाओं की ये आदतें, रात में सोने से पहले न करें ये काम

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sat, 13 Dec 2025 04:05 PM IST
सार

Astro Tips For women: मान्यता है कि रात में कुछ कार्यों को करने से नकारात्मक शक्तियां आकर्षित हो सकती हैं और साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी भी अप्रसन्न हो सकती हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि रात के समय महिलाओं को किन कामों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

विज्ञापन
Astro Tips For women do not these work before sleeping at night it can attracts negativity
महिलाएं सोने से पहले न करें ये काम - फोटो : Amar Ujala

Astro Tips For women: शास्त्रों में दिन और रात के हर पहर के अनुसार कार्य करने के नियम बताए गए हैं। माना जाता है कि दिनभर किए गए हमारे कर्म सीधे तौर पर जीवन और भाग्य को प्रभावित करते हैं। इसी कारण अनुचित समय पर गलत कार्य करने से बचने की सलाह दी गई है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रात के समय कुछ कार्य वर्जित माने जाते हैं, जैसे दही खाना, नाखून या बाल काटना और कपड़े सिलना। ये नियम स्त्री और पुरुष दोनों पर समान रूप से लागू होते हैं। लेकिन कुछ आदतें ऐसी भी हैं, जिनसे विशेष रूप से महिलाओं को रात में सोने से पहले परहेज करना चाहिए। 



मान्यता है कि रात में इन कार्यों को करने से नकारात्मक शक्तियां आकर्षित हो सकती हैं और साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी भी अप्रसन्न हो सकती हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि रात के समय महिलाओं को किन कामों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

Astro Tips: ठप चल रहा है करियर? दोबारा पटरी पर लाने के लिए करें ये आसान उपाय, खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते
Mantra For Study: पढ़ाई में नहीं लगता मन, तो करें इन सरल मंत्रों का जाप, विद्यार्थियों के लिए है बेहद चमत्कारी

Trending Videos
Astro Tips For women do not these work before sleeping at night it can attracts negativity
खुले बालों में सोना   - फोटो : Adobe stock

खुले बालों में सोना  
महिलाओं को रात में बाल खोलकर सोने की सलाह नहीं दी जाती, खासकर जब वे अकेली सो रही हों। ऐसी मान्यता है कि खुले बाल नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Astro Tips For women do not these work before sleeping at night it can attracts negativity
इत्र या परफ्यूम लगाकर सोना   - फोटो : Adobe stock

इत्र या परफ्यूम लगाकर सोना  
रात के समय इत्र लगाकर बाहर जाना या सोना भी शुभ नहीं माना जाता। मान्यता है कि इसकी सुगंध नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित कर सकती है, इसलिए रात में इसका प्रयोग न करें।

Astro Tips For women do not these work before sleeping at night it can attracts negativity
रात में बाल संवारना  - फोटो : Adobe stock

रात में बाल संवारना 
कई महिलाएं सोने से पहले कंघी करती हैं, लेकिन शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद बालों को संवारना वर्जित माना गया है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा कम हो सकती है।

विज्ञापन
Astro Tips For women do not these work before sleeping at night it can attracts negativity
वाद-विवाद से दूर रहें  - फोटो : Freepik

वाद-विवाद से दूर रहें 
रात के समय लड़ाई-झगड़ा या बहस करने से बचना चाहिए। वास्तव में, शाम के बाद ही ऐसे कार्यों से दूरी बना लेनी चाहिए। रात में किया गया विवाद न केवल नींद को प्रभावित करता है, बल्कि मानसिक तनाव और घर में नकारात्मक वातावरण भी बढ़ाता है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed