सब्सक्राइब करें

Chanakya Niti: जीवन में सफलता और उन्नति के लिए हमेशा याद रखें, चाणक्य नीति की ये चार बातें

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 13 Dec 2025 06:59 PM IST
सार

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कई बातें बताई गई हैं जिसका आज भी उतना ही महत्व है। यदि इन बातों को ध्यान में रखा जाए तो व्यक्ति जीवन में आने वाली हर तरह की समस्याओं से निकल कर एक सफल और उन्नति से भरपूर जीवन व्यतीत कर सकता है।

विज्ञापन
Chanakya Niti always remember these four things for success and progress in life
चाणक्य नीति - फोटो : Amar Ujala

Chanakya Niti For Success In Life: आचार्य चाणक्य को कौटिल्य और विष्णु गुप्त भी कहा जाता है। वर्तमान में उनकी गणना महान विद्वानों के रुप में की जाती है। माना जाता है कि आचार्य चाणक्य को राजनीति, अर्थशास्त्र, युद्ध रणनीति और ज्योतिष व वेदों का ज्ञान था और उन्होंने 'चाणक्य नीति' नामक जैसे महान ग्रंथ की रचना भी की है। इस नीति शास्त्र में उन्होंने शिक्षा, राजनीति और घर-परिवार से लेकर जीवन से जुड़ी कई बातों का उल्लेख है।

 

कहते हैं कि यदि जीवन में चाणक्य की नीतियों का अध्ययन किया जाए तो व्यक्ति अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सफल होता है और एक अच्छा जीवन व्यापन करता है। वहीं आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र में मौजूद कुछ बातों का व्यक्ति को हमेशा ध्यान रखना चाहिए, इससे लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता हो सकती हैं।उनका कहना था कि व्यक्ति अपनी कमियों को पहचानकर उन्हें दूर कर ले, तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं रह जाता। ऐसे में आइए इनके बारे में जानते हैं... 

Trending Videos
Chanakya Niti always remember these four things for success and progress in life
आचार्य चाणक्य की नीतियां - फोटो : Amar Ujala
1. कभी न करें गुरु का अपमान

चाणक्य नीति के अनुसार, जीवन में आगे बढ़ने के लिए सदैव अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। उनका मानना है कि गुरु समस्याओं का निवारण करने में सहायता करते हैं, और हमेशा हमें मार्गदर्शित करते हैं। इसलिए कभी भी भूल से उनका अपमान नहीं करना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Chanakya Niti always remember these four things for success and progress in life
चाणक्य नीति - फोटो : Amar Ujala
2. हमेशा अपनी गलतियों से सीखें

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जीवन में आगे बढ़ने के लिए व्यक्ति को हमेशा अपनी गलतियों से सीखना चाहिए। इससे मनुष्य समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनता है। इस दौरान हमेशा अपने व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें और जरुरत पड़ने पर लोगों की सहायता करें।


Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन तरीको से होशियार व्यक्ति को कर सकते है अपने पक्ष में


Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार गलत तरीकों से कमाया धन नहीं देता तरक्की, बढ़ जाती है दरिद्रता

Chanakya Niti always remember these four things for success and progress in life
आचार्य चाणक्य की नीतियां - फोटो : Amar Ujala
3. खोटे मित्र पर न करें भरोसा

चाणक्य नीति के अनुसार, जीवन में कभी भी खोटे मित्र पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ऐसे लोग लड़ाई-झगड़ा होने पर आपके राज दूसरों के सामने उजागर कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से मित्रता रखने से बचें। 

विज्ञापन
Chanakya Niti always remember these four things for success and progress in life
चाणक्य के मुख्य सिद्धांत - फोटो : Amar Ujala
4. ऐसे लोंगो से न करें दोस्ती

चाणक्य नीति के अनुसार,  हमें उन लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए, जो मुंह पर मीठे है लेकिन पीठ पीछे काम बिगाड़ते हैं। आचार्य चाणक्य के मुताबिक जीवन में ऐसे लोगों को हमेशा उस घड़े के समान छोड़ दे, जिसके मुंह पर दूध है, परंतु अंदर विष भरा हुआ है।






डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स, परामनोविज्ञान समाचार, स्वास्थ्य संबंधी योग समाचार, सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed