{"_id":"693eb3738518bfaca500e0f5","slug":"new-year-2026-astrological-remedies-upay-on-first-day-for-a-trouble-free-year-2025-12-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year 2026 Upay: साल के पहले दिन कर लें ये उपाय, 12 महीने तक नहीं आएगी कोई बाधा","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
New Year 2026 Upay: साल के पहले दिन कर लें ये उपाय, 12 महीने तक नहीं आएगी कोई बाधा
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 14 Dec 2025 06:47 PM IST
सार
New Year Upay: नए साल के पहले दिन किए गए शुभ कर्म और सकारात्मक संकल्प पूरे वर्ष की दिशा तय करते हैं। जानें 1 जनवरी को अपनाने वाले आसान उपाय, जो जीवन में सुख, सफलता और सौभाग्य बढ़ा सकते हैं।
New Year Upay 2026: नया साल सिर्फ तारीख बदलने का नाम नहीं होता, यह मन, सोच और दिशा बदलने का मौका भी होता है। जब कैलेंडर का पहला पन्ना खुलता है, तो उसके साथ उम्मीदें भी नई ऊर्जा के साथ जन्म लेती हैं। हर कोई चाहता है कि आने वाला साल जीवन में सुख, स्थिरता और सफलता लेकर आए। परंपराओं और ज्योतिषीय मान्यताओं में भी माना गया है कि वर्ष का पहला दिन पूरे साल की दिशा तय करता है, इसलिए 1 जनवरी को किए गए कर्म और लिए गए संकल्प विशेष महत्व रखते हैं।Saptahik Ank Jyotishfal (15-21 Dec): इस सप्ताह मूलांक 1 और 5 के बदलेंगे हालात, पढ़ें इस सप्ताह का अंक ज्योतिषफल
ऐसा विश्वास है कि नए साल के पहले दिन अगर कुछ शुभ और सकारात्मक कार्य किए जाएं, तो उनका प्रभाव पूरे वर्ष बना रहता है। सही सोच, सही शुरुआत और कुछ सरल नियमों का पालन व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य के द्वार खोल सकता है। यही कारण है कि इस दिन को केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और शुभ शुरुआत के रूप में भी देखा जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण काम, जिन्हें अपनाकर आप नए साल में सकारात्मक बदलाव और उन्नति की राह पर आगे बढ़ सकते हैं।
Saptahik Love Rashifal: शुक्र-चंद्रमा की युति लाएगी रिश्तों में नयापन, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल
Trending Videos
2 of 6
नए साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में करें शुभ शुरुआत
- फोटो : AI Image- Freepik
नए साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में करें शुभ शुरुआत
नए साल की शुरुआत अगर शांति और सकारात्मक सोच के साथ की जाए, तो उसका प्रभाव पूरे वर्ष दिखाई देता है। 1 जनवरी की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर कुछ क्षण आंखें बंद करें और मन को शांत रखें। इस समय ईश्वर से अपनी मनोकामनाएं प्रार्थना रूप में रखें और भीतर से संकल्प लें कि आप उन्हें पूरा करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेंगे। इसके बाद तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें। तुलसी को जीवन, शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। इस समय लिया गया संकल्प मानसिक शक्ति को मजबूत करता है और इच्छाओं की पूर्ति में सहायक बनता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
लक्ष्य लिखकर करें वर्ष की स्पष्ट शुरुआत
- फोटो : Freepik
लक्ष्य लिखकर करें वर्ष की स्पष्ट शुरुआत
नए साल के पहले दिन अपने जीवन के 3 से 5 प्रमुख लक्ष्यों को किसी कॉपी या डायरी में साफ शब्दों में लिखना बेहद लाभकारी माना जाता है। जैसे स्वास्थ्य सुधारना, नया हुनर सीखना, आर्थिक स्थिति को मजबूत करना या किसी पुराने लक्ष्य को पूरा करना। जब आप अपने लक्ष्य लिखते हैं, तो वे केवल सोच नहीं रहते बल्कि एक जिम्मेदारी बन जाते हैं। साल का पहला दिन मजबूत इरादों के साथ शुरू करने से पूरे वर्ष प्रेरणा बनी रहती है और व्यक्ति अपने रास्ते से भटकता नहीं है।
4 of 6
नए साल में दान-पुण्य से बढ़ाएं शुभता
- फोटो : adobe stock
नए साल में दान-पुण्य से बढ़ाएं शुभता
साल के पहले दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व बताया गया है। यह न केवल ग्रहों की स्थिति को अनुकूल बनाता है, बल्कि मन को भी गहरी शांति देता है। अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल, अनाज या धन का दान करें। गौशाला में चारा दान करना भी बहुत पुण्यदायी माना जाता है। दान से अहंकार कम होता है और कर्मों में शुभता आती है, जिससे आने वाले समय की बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
विज्ञापन
5 of 6
घर की साफ-सफाई से बुलाएं सकारात्मक ऊर्जा
- फोटो : adobe stock
घर की साफ-सफाई से बुलाएं सकारात्मक ऊर्जा
नए साल के पहले दिन घर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अव्यवस्था और पुराना कबाड़ नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है, जबकि साफ-सुथरा घर सकारात्मकता को आमंत्रित करता है। मान्यता है कि मां लक्ष्मी स्वच्छ स्थानों में ही निवास करती हैं। घर में कपूर जलाकर या गंगाजल का छिड़काव करने से वातावरण शुद्ध होता है और पूरे साल धन-धान्य व सुख-शांति बनी रहती है।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।