{"_id":"5c83619fbdec2207143e81f4","slug":"secret-power-of-tava-it-attract-wealth-in-our-home","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Astro tips for kitchen : किचन में ही छुपा है मालामाल और कंगाल होने का राज, जाने कैसे?","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Astro tips for kitchen : किचन में ही छुपा है मालामाल और कंगाल होने का राज, जाने कैसे?
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: Ayush Jha
Updated Sat, 09 Mar 2019 12:44 PM IST
विज्ञापन
vastu
- फोटो : अमर उजाला
वास्तु के अनुसार चीजों व्यवस्थित न हो तो यह अपशगुन का कारण बनती हैं। ऐसे में घर की रसोई का विशेष ख्याल रखना चाहिए। किचन की दिशा के साथ ही साथ रसोई घर में काम आने वाले तमाम बर्तन भी शुभता और अशुभता का कारण हो सकते हैं। यदि उनका ठीक प्रकार से प्रयोग न किया जाए या फिर उसे उचित स्थान पर सही तरीके से न रखा जाए तो उसके परिणाम नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। किचन के बर्तनों का सही तरह से प्रयोग न करने पर वे दरिद्रता का भी कारण बन सकती हैं।
Trending Videos
vastu tips
वास्तु के अनुसार किचन में सबसे अधिक प्रयोग आने वाले बर्तनों में तवे का बहुत ज्यादा महत्व होता है। वास्तु के अनुसार तवा और कढ़ाई राहु का प्रतिनिधित्व करने वाले होते हैं। ऐसे में इनका प्रयोग करते समय विशेष ख्याल रखे जाने की जरूरत होती है। मसलन, तवे या कढ़ाई को कभी भी जूठा न करें ना ही उस पर जूठी सामग्री रखें। हालांकि किचन में जूठे हाथ से किसी भी बर्तन को नहीं छूना चाहिए और न ही वहां पर जूठीं सामग्री रखना चाहिए। किचन में पवित्रता का पूरा ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। घर के इस कोने में स्वच्छता का जितना ख्याल रखा जाएगा धन आगमन के रास्ते उतने ही आसान होंगे।
अगली स्लाइड में जानें तवे से जुड़े वास्तु नियम —
अगली स्लाइड में जानें तवे से जुड़े वास्तु नियम —
विज्ञापन
विज्ञापन
tava
- फोटो : social media
रात को खाना बनाने के बाद तवे को हमेशा धो कर रखें। जब तवे का उपयोग न करना हो तो उसे ऐसी जगह पर रखें जहां से वह आम नजरों में न आ पाए। कहने का तात्पर्य उसे खुले में रखने की बजाए किसी आलमारी या दराज में रखें।
rahu
तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए क्योकि तवा को उल्टा रखने से ्घर में राहु की नकारत्मक उर्जा का संचार होता है।
विज्ञापन
मां अन्नपूर्णा
- फोटो : social media
तवा और कढ़ाई को जहां पर खाना बनाते हों, उसकी दाईं ओर रखें क्योकि किचन के दाई ओर मां अन्नपूर्णा का स्थान होता है।

कमेंट
कमेंट X