{"_id":"5ca2ec25bdec22143356d939","slug":"vastu-tips-for-good-health-and-wealth","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Best Vaastu Remedies : बुरे को अच्छे समय में बदल देते हैं वास्तु के ये छोटे-छोटे उपाय","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Best Vaastu Remedies : बुरे को अच्छे समय में बदल देते हैं वास्तु के ये छोटे-छोटे उपाय
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: shubham
Updated Tue, 02 Apr 2019 12:29 PM IST
विज्ञापन
वास्तु के कारगर उपाय
व्यक्ति के जीवन में वास्तु से जुड़ी छोटी-छोटी बातों का शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है। आइए वास्तु से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं जिनका पालन कर हम अपने अपने बुरे समय को अच्छे समय में परिवर्तित कर सकते हैं..
Trending Videos
वास्तु के कारगर उपाय
- फोटो : अमर उजाला
वास्तु के अनुसार घर में रखी तिजोरी के ऊपर कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए। साथ ही तिजोरी के धन रखने वाले हिस्से में विवादस्पद मामलों से जुड़े कागजों आदि को रखना भी वास्तु दोष माना गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वास्तु के कारगर उपाय
- फोटो : sankh
यदि आप अपने घर के किसी हिस्से में वास्तु दोष महसूस करते हों या पाते हों तो उस स्थान पर आपको सुबह-शाम शंख बजाना चाहिए। यदि घर में शंख न हो तो उसकी जगह आप पूजा करने के बाद घंटी भी बजा सकते हैं। इनसे निकलने वाली ध्वनि से वातावरण की नकरात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
वास्तु के कारगर उपाय
हिंदू धर्म में तुलसी को बड़ा ही शुभ माना गया है, वैज्ञानिक भी इसके फायदे देखकर इसे बड़ा शुभ मानते है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता की व्यक्ति अगर रोज तुलसी के पास दीपक जलाया जाए तो व्यक्ति हर प्रकार की नकारात्मक शक्ति से दूर रहता है।
विज्ञापन
वास्तु के कारगर उपाय
वास्तु के अनुसार बंद घड़ी को बहुत अशुभ माना जाता है। यदि आपके घर में कोई खराब घड़ी है तो उसे तत्काल सही करने का प्रयास करें अन्यथा उसे घर से बाहर कर दीजिए। वास्तु के अनुसार रूकी हुई घड़ी आपके अच्छे भाग्य को रोक देती है।

कमेंट
कमेंट X