Vastu Tips For Office Table Plant: कुछ लोग अपने घर के साथ-साथ ऑफिस डेस्क को भी बखूबी सजाते हैं। इससे सकारात्मक वातावरण बनता है, जिससे काम को पूरा करने की एनर्जी बनी रहती हैं। आमतौर पर लोग अपनी ऑफिस डेस्क पर ग्लोब, घड़ी, नोटपैड और पेन रखते हैं। तो वहीं कुछ लोग हरियाली और मानसिक शांति के लिए प्लांट को भी अपनी ऑफिस डेस्क पर सजाते हैं। वास्तु के अनुसार, कई बार हम ऑफिस डेस्क पर ऐसे पौधों को रख लेते हैं, जिससे व्यक्ति का प्रमोशन रुक सकता है। साथ ही जॉब में कई तरह की समस्या आ सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऑफिस डेस्क पर कौन से पौधों को नहीं रखना चाहिए।
Vastu Tips: ऑफिस टेबल पर रखें ये प्लांट तरक्की में ला सकते हैं बाधा, जरूर करें वास्तु से जुड़े ये उपाय
Office Table Vastu Upay: आपके ऑफिस का माहौल और वहां की ऊर्जा आपके जीवन पर गहरा असर डालती है। तो वहीं कुछ लोग अपने घर के साथ-साथ ऑफिस डेस्क को भी बखूबी सजाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, वास्तु के अनुसार ऑफिस डेस्क में रखें कुछ खास पौधे आपकी तरक्की में बाधा बन सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में....
तुलसी का पौधा सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ सुख-समृद्धि भी लाता है। वास्तु के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर कभी भी तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए। इसके रखरखाव पर काफी ध्यान दिया जाता है। ऐसे में ऑफिस में इसे रखने पर लापरवाही हो सकती है। इससे कार्य में बाधाएं व नकारात्मकता आ सकती है।
बांस का पौधा शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। वास्तु के अनुसार, नुकीले किनारों वाले बांस के पौधों को रखने से सफलता में बाधा आ सकती हैं। साथ ही यह आपकी मानसिक शांति को भी प्रभावित कर सकता है, इसलिए इसे ऑफिस डेस्क पर न रखें।
Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर ये 5 चीजें रखने से खुशियों पर लग सकता है ग्रहण, जानें वास्तु के सही नियम
Wallet Vastu Tips: पर्स में कभी ना रखें ये चीजें, तरक्की और खुशियों पर लग सकता है ग्रहण
एलोवेरा प्लांट मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। एलोवेरा के कांटेदार होने से वास्तु शास्त्र में इसके बहुत नुकसान भी हैं। वास्तु के अनुसार इसे ऑफिस डेस्क पर रखने से आपके कार्यक्षेत्र का वातावरण प्रभावित हो सकता है।
कैक्टस के नुकीले कांटे नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। वास्तु के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर कभी भी कैक्टस का पौधा नहीं रखना चाहिए। यह आपके कार्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल तनाव और दुर्भाग्य ला सकता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।