नए हिंदू वर्ष का आगाज 25 मार्च, बुधवार से होने जा रहा है। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ हाे जाती हैं। हम ऐसे घर की कल्पना करते हैं जो साफ-सुथरा, सजा-संवरा हो, जहां खुशियां बसती हों, सदस्यों के बीच तालमेल हो, भविष्य की सकारात्मक योजनाएं हों, उत्साह हो, जीवन हो। लेकिन घर को घर बनाने का प्रयास कुछ ही लोग करते हैं। नए हिंदू वर्ष की शुरुआत से पहले घर में कुछ बदलाव का संकल्प लेते हैं।
{"_id":"5e70a0988ebc3ea4bc03a915","slug":"vikram-samvat-vastu-tips-2020-for-home","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"विक्रम संवत 2077: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नए हिंदू वर्ष से पहले घर में करें ये 4 बदलाव","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
विक्रम संवत 2077: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नए हिंदू वर्ष से पहले घर में करें ये 4 बदलाव
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: योगेश जोशी
Updated Wed, 18 Mar 2020 09:46 AM IST
विज्ञापन
Trending Videos
दीवारों की दरारों को भरवाएं
- दीवारों पर पड़ी दरारें, धब्बे, जाले, टूटी खिड़कियां आपके मन को प्रतिबिबिंत करती हैं। इसलिए सबसे पहले दरारों को भरवाएं। टूट-फूट ठीक कराएं। नए साल की शुरुआत से पहले घर में पड़ी सभी दरारों को सही करवा लें। नवरात्रि के समय घर में विशेष साफ- सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रसोई घर को सुधारें
- रसोई घर का खास हिस्सा होता है। नए साल से पहले रसोई घर को सुधार ले और रसोई घर में लाल, पीला व नारंगी रंग का प्रयोग करें। इस नए साल आने से पहले यह संकल्प लें की रसोई घर को हमेशा साफ, स्वच्छ रखें। साफ सफाई रखने से ही घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी रसोई घर को हमेशा साफ और स्वच्छ रखना चाहिए।
दक्षिण-पश्चिम कोना ठीक करें
- नींद की परेशानी, भूत-प्रेत का डर अथवा बुरे सपने आए, तो दक्षिण-पश्चिम का कोना ठीक करें। यह शनि ग्रह तथा भूमि तत्व से जुड़ा स्थान है। रसोई या मुख्य दरवाजा यहां न बनाएं। इस स्थान पर भी विशेष साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
विज्ञापन
उत्तर-पश्चिम कोना ठीक रखें
- बेचैनी और दूरस्थ कम्यूनिकेशन में सुधार के लिए उत्तर-पश्चिम कोने को ठीक रखें। चंद्रमा इस स्थान का कारक है। यहां पर कोई चीज स्थिर नहीं रहती। अतः बाथरूम या गेस्ट रूम बनाएं। इस स्थान पर भी विशेष साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए।

कमेंट
कमेंट X