सब्सक्राइब करें

Maruti Celerio 2021: भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार नई मारुति सेलेरियो लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 10 Nov 2021 03:36 PM IST
सार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने बुधवार को आखिरकार भारत में अपनी सेकंड जेनरेशन Celerio (सेलेरियो) हैचबैक को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी।

विज्ञापन
2021 Maruti Suzuki Celerio officially launched in Indian car market claims mileage of 26.68 kmpl
Maruti Celerio 2021 - फोटो : Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने आखिरकार बुधवार को भारत में अपनी सेकंड जेनरेशन Celerio (सेलेरियो) हैचबैक को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी। नई 2021 Maruti Suzuki Celerio (2021 मारुति सुजुकी सेलेरियो) की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। मारुति सुजुकी के लेटेस्ट सेलेरियो को एक्सटीरियर में कई डिजाइन अपडेट्स मिलते हैं और अब इसमें कई अपग्रेड के साथ एक बेहतर फीचर्स से लैस केबिन है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण दावा यह है कि 2021 सेलेरियो का 26.68 किमी प्रति लीटर का प्रमाणित माइलेज है। 


ट्रिम और बुकिंग
नई Celerio चार ट्रिम्स- LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में लॉन्च की गई है। मारुति एरिना डीलरशिप या मारुति की आधिकारिक वेबसाइट पर 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर नई सेलेरियो की बुकिंग पहले से ही चल रही है। 
Trending Videos
2021 Maruti Suzuki Celerio officially launched in Indian car market claims mileage of 26.68 kmpl
Maruti Celerio 2021 - फोटो : Maruti Suzuki
सेलेरियो को पहली बार 2014 में भारत में लॉन्च किया गया था और पिछले सात वर्षों में 5.9 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ, यह मारुति सुजुकी की एक शानदार प्रदर्शन वाली कार रही है। नई सेलेरियो ऐसे समय में कामयाब होना चाह रही है जब भारतीय कार खरीदार छोटे वाहनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मारुति सुजुकी नई सेलेरियो के साथ खासतौर पर युवा ग्राहकों को लुभाना चाह रही है। हालांकि यह कार एक बार फिर खरीदारों के बड़े वर्ग का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है।

नई सेलेरियो के लॉन्च के मौके पर, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने महामारी के कारण एक अभूतपूर्व बदलाव देखा है जिसने व्यक्तिगत गतिशीलता की जरूरत को विशेष प्रोत्साहन दिया है। भारत मुख्य रूप से एक छोटी कारों का बाजार है, जिसमें कुल यात्री वाहनों की बिक्री में करीब 46 प्रतिशत हिस्सेदारी हैचबैक कारों की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2021 Maruti Suzuki Celerio officially launched in Indian car market claims mileage of 26.68 kmpl
Maruti Celerio 2021 - फोटो : Maruti Suzuki
कीमत
मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत वेरिएंट के आधार पर 4.99 लाख रुपये और 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच आती है। यह हैचबैक सात वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

2021 मारुति सुजुकी सेलेरियो की वेरिएंट्स के आधार पर कीमतें - 
 
वेरिएंट कीमत (रुपये)
LXI MT 4.99 लाख
VXI MT 5.63 लाख
VXI AMT 6.13 लाख
ZXI MT 5.94 लाख
ZXI AMT 6.44 लाख
ZXI+ MT 6.44 लाख
ZXI+ AMT 6.94 लाख

ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं। 
2021 Maruti Suzuki Celerio officially launched in Indian car market claims mileage of 26.68 kmpl
Maruti Celerio 2021 - फोटो : Maruti Suzuki
नया इंजन और पावर
मारुति सुजुकी सेलेरियो में अब नेक्स्ट जेनरेशन K10 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 49 Kw (66 hp) का पावर और 89 Nm का टार्क जेनरेट करता है। कार का यह भी दावा है कि नया इंजन सभी वेरिएंट्स में CO2 उत्सर्जन को 19 प्रतिशत तक कम करने में सक्षम है। इसमें कूल्ड EGR, ऑटो टेंशनर और इंटीग्रेटेड एग्जॉस्ट मैनिफोल्ड दिए गए हैं। 
विज्ञापन
2021 Maruti Suzuki Celerio officially launched in Indian car market claims mileage of 26.68 kmpl
Maruti Celerio 2021 - फोटो : Maruti Suzuki
सबसे ज्यादा माइलेज
कंपनी का दावा है कि सेलेरियो के पिछले मॉडल की तुलना में नया मॉडल 23 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है। नई सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ देश में सबसे ज्यादा ईंधन-कुशल पेट्रोल कार होने का दावा करती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed