हाल ही में Maruti Suzuki की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza के अपडेट वर्जन की फोटोग्राफ लीक हुई थीं। माना जा रहा है कि ब्रेजा में यह बड़ा कॉस्मेटिक अपडेट होगा। यानी कि नई ब्रेजा में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई ब्रेजा को Kia Sonet, Tata Nexon और Hyundai Venue से मिल रही कड़ी चुनौती को देखते हुए रीडिजाइन किया गया है। वहीं नई ब्रेजा में सनरूफ का भी फीचर होगा। माना जा रहा है कि नई ब्रेजा को कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं पुरानी के मुकाबले नई ब्रेजा में क्या होगा खास...
2022 Maruti Brezza: नई ब्रेजा फीचर्स के मामले में Kia Sonet और Hyundai Venue पर पड़ेगी भारी, जानें क्या होगा खास
हटेगा 'विटारा' नाम
न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो नई ब्रेजा को इस बार विटारा नाम के बिना लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक कंपनी इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को विटारा ब्रेजा के नाम से बेचती रही है। हालांकि कंपनी के पास पहले से ही विटारा नाम से बड़ी एसयूवी है, जिसे वह विदेशी बाजार में बेचती है। वहीं अब कंपनी विटारा नाम से दूरी बनाना चाहती है और केवल Maruti Suzuki Brezza नाम से ही नई एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है।
एक्सटीरियर में क्या होंगे बदलाव
2022 की ब्रेजा में कई ऐसे नए फीचर देखने को मिलेंगे, जो निश्चित तौर पर ग्राहकों को पसंद आएंगे। कंपनी ने नई ब्रेजा में नए बॉडी पैनल्स शामिल किए हैं। वहीं अपफ्रंट की बात करें, तो फेंडर्स और बोनेट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बोनेट में इस बार क्रीज लाइंस देखने को नहीं मिलेंगी। कार के हेडलैंप्स और ग्रिल को मिलाकर सिंगल यूनिट के रूप में दिया गया है। दोनों के बीच में मैट काले रंग का इस्तेमाल किया गया है।
बंपर में नैरो ग्रिल दी गई हैं, दो क्रोम की स्ट्रिप्स के बीच में सुजुकी का लोगो दिया गया है। वहीं फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड ब्लैक बुल बॉर दिया गया है। एसयूवी के साइड बॉडी शैल में कोई कास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। दरवाजों और व्हील्स आर्क के चारों तरफ फ्रेश बॉडी क्लै़डिंग दी गई है। वहीं इसके कुछ वैरिएंट्स में सनरूफ का भी फीचर मिलेगा।
पिछले हिस्से की बात करें, तो कार के पिछले हिस्से में रैपअराउंड टेल-लैंप्स को टेलगेट तक बढ़ा दिया गया है, टेलगेट भी बदला हुआ है। कार की नंबर प्लेट को लैंप्स के नीचे दिया गया है और रिअर में बड़े अक्षरों में ब्रेजा लिखा होगा। रियर बंपर भी नया दिया गया है, एसयूवी लुक देने के लिए इसमें फॉल्स स्किड प्लेट पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ब्लैक इंसर्ट दिखेगा।
इंटीरियर में होंगे ये फीचर
नई ब्रेजा और अपकमिंग बलेनो में कई पार्ट्स कॉमन होंगे। इंटीरियर में कई बदलाव ग्राहकों को देखने के लिए मिलेंगे, जो मौजूदा समय की कई एसयूवी को टक्कर देने के लिए लगाए गए हैं। इसमें डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील, के अलावा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट होगी, साथ ही एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। जो बलेनो में भी देखने को मिलेगी। इस बार ब्रेजा में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में SOS फोन कॉल का भी विकल्प होगा।
प्लैटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं
नई ब्रेजा को पुरानी विटारा ब्रेजा के प्लैटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। इसे सुजुकी ग्लोबल सी प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिस पर एस-क्रॉस को भी बनाया जा रहा है। वहीं 2022 की ब्रेजा में स्मार्ट हाईब्रिड फ्यूल सेविंग टेक्नोलॉजी का फीचर मिलेगा। वहीं इसके टॉप वर्जन में पैडल शिफ्टर्स का भी फीचर मिलेगा।