सब्सक्राइब करें

2022 Maruti Brezza: नई ब्रेजा फीचर्स के मामले में Kia Sonet और Hyundai Venue पर पड़ेगी भारी, जानें क्या होगा खास

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Tue, 23 Nov 2021 02:09 PM IST
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza: Maruti's updated compact SUV will definitely give strong competition to Kia sonet, Hyundai Venue and Tata nexon
Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift - फोटो : social media

हाल ही में Maruti Suzuki की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza के अपडेट वर्जन की फोटोग्राफ लीक हुई थीं। माना जा रहा है कि ब्रेजा में यह बड़ा कॉस्मेटिक अपडेट होगा। यानी कि नई ब्रेजा में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई ब्रेजा को Kia Sonet, Tata Nexon और Hyundai Venue से मिल रही कड़ी चुनौती को देखते हुए रीडिजाइन किया गया है। वहीं नई ब्रेजा में सनरूफ का भी फीचर होगा। माना जा रहा है कि नई ब्रेजा को कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं पुरानी के मुकाबले नई ब्रेजा में क्या होगा खास...

Trending Videos
2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza: Maruti's updated compact SUV will definitely give strong competition to Kia sonet, Hyundai Venue and Tata nexon
Maruti Vitara Brezza 2020-4 - फोटो : Social Media

हटेगा 'विटारा' नाम      

न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो नई ब्रेजा को इस बार विटारा नाम के बिना लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक कंपनी इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को विटारा ब्रेजा के नाम से बेचती रही है। हालांकि कंपनी के पास पहले से ही विटारा नाम से बड़ी एसयूवी है, जिसे वह विदेशी बाजार में बेचती है। वहीं अब कंपनी विटारा नाम से दूरी बनाना चाहती है और केवल Maruti Suzuki Brezza नाम से ही नई एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza: Maruti's updated compact SUV will definitely give strong competition to Kia sonet, Hyundai Venue and Tata nexon
2022 Maruti Brezza Front - फोटो : Extreme Media

एक्सटीरियर में क्या होंगे बदलाव

2022 की ब्रेजा में कई ऐसे नए फीचर देखने को मिलेंगे, जो निश्चित तौर पर ग्राहकों को पसंद आएंगे। कंपनी ने नई ब्रेजा में नए बॉडी पैनल्स शामिल किए हैं। वहीं अपफ्रंट की बात करें, तो फेंडर्स और बोनेट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बोनेट में इस बार क्रीज लाइंस देखने को नहीं मिलेंगी। कार के हेडलैंप्स और ग्रिल को मिलाकर सिंगल यूनिट के रूप में दिया गया है। दोनों के बीच में मैट काले रंग का इस्तेमाल किया गया है।

बंपर में नैरो ग्रिल दी गई हैं, दो क्रोम की स्ट्रिप्स के बीच में सुजुकी का लोगो दिया गया है। वहीं फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड ब्लैक बुल बॉर दिया गया है। एसयूवी के साइड बॉडी शैल में कोई कास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। दरवाजों और व्हील्स आर्क के चारों तरफ फ्रेश बॉडी क्लै़डिंग दी गई है। वहीं इसके कुछ वैरिएंट्स में सनरूफ का भी फीचर मिलेगा।

पिछले हिस्से की बात करें, तो कार के पिछले हिस्से में रैपअराउंड टेल-लैंप्स को टेलगेट तक बढ़ा दिया गया है, टेलगेट भी बदला हुआ है। कार की नंबर प्लेट को लैंप्स के नीचे दिया गया है और रिअर में बड़े अक्षरों में ब्रेजा लिखा होगा। रियर बंपर भी नया दिया गया है, एसयूवी लुक देने के लिए इसमें फॉल्स स्किड प्लेट पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ब्लैक इंसर्ट दिखेगा।

2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza: Maruti's updated compact SUV will definitely give strong competition to Kia sonet, Hyundai Venue and Tata nexon
2022 Maruti Brezza Interior - फोटो : Extreme Media

इंटीरियर में होंगे ये फीचर

नई ब्रेजा और अपकमिंग बलेनो में कई पार्ट्स कॉमन होंगे। इंटीरियर में कई बदलाव ग्राहकों को देखने के लिए मिलेंगे, जो मौजूदा समय की कई एसयूवी को टक्कर देने के लिए लगाए गए हैं। इसमें डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील, के अलावा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट होगी, साथ ही एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। जो बलेनो में भी देखने को मिलेगी। इस बार ब्रेजा में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में SOS फोन कॉल का भी विकल्प होगा।

विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza: Maruti's updated compact SUV will definitely give strong competition to Kia sonet, Hyundai Venue and Tata nexon
2022 Maruti Brezza Interior - फोटो : Extreme Media

प्लैटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं

नई ब्रेजा को पुरानी विटारा ब्रेजा के प्लैटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। इसे सुजुकी ग्लोबल सी प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिस पर एस-क्रॉस को भी बनाया जा रहा है। वहीं 2022 की ब्रेजा में स्मार्ट हाईब्रिड फ्यूल सेविंग टेक्नोलॉजी का फीचर मिलेगा। वहीं इसके टॉप वर्जन में पैडल शिफ्टर्स का भी फीचर मिलेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed