{"_id":"5dbaa9958ebc3e015105ddac","slug":"2019-kia-seltos-first-drive-review-with-all-details","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kia Seltos खरीदने से पहले जानें इसकी कीमत से लेकर परफॉरमेंस तक के बारे में","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Kia Seltos खरीदने से पहले जानें इसकी कीमत से लेकर परफॉरमेंस तक के बारे में
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Fri, 01 Nov 2019 09:22 AM IST
Kia Seltos बाजार में आ चुकी है और ग्राहकों को यह गाड़ी बेहद पसंद आ रही है। Seltos के आने के बाद इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों की बिक्री पर जरूर असर पड़ा है। अगर आप भी Kia Seltos खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं इसकी कीमत से लेकर परफॉरमेंस तक के बारे में।
Trending Videos
2 of 8
Kia Seltos first drive Review
- फोटो : kia motors
Kia Seltos का डिजाइन भारत में मौजूदा अन्य SUV गाड़ियों की तुलना में ज्यादा रिच और नया है, साथ ही यह स्पोर्टी भी लगती है। इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। इसका सामने का हिस्सा काफी बोल्ड है जबकि साइड से और पीछे से यह काफी प्रीमियम नजर आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंटीरियर
3 of 8
Kia seltos drive review
- फोटो : kia motors
Seltos का इंटीरियर काफी आकर्षित करता है और यहां पर काफी शानदार क्वालिटी का इस्तेमाल भी किया गया है। इसमें इस्तेमाल की गई सीट्स काफी अच्छी क्वालिटी की हैं और लम्बे सफर के लिए ये काफी आरामदायक साबित होंगी। इसकी ड्राइवर सीट को 8 तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। ड्राइवर व पैसेंजर सीट दोनों में रिक्लाइन करने की सुविधा दी गयी है। Seltos में स्पेस काफी अच्छा दिया गया है। इसमें चार लोग काफी आराम से बैठ सकते हैं लेग रूम, हेडरूम और नी-रूम में कोई दिक्कत नहीं होगी। कार में आर्मरेस्ट और दो कप होल्डर भी दिए गए हैं। लेकिन रियर सीट पर तीसरे व्यक्ति को थोड़ी दिक्कत हो सकती है। इसका बूट स्पेस 433 लीटर है तथा पिछली सीटों को 60:40 स्प्लिट करके इसे और बढ़ाया जा सकता है।
फीचर्स
4 of 8
Kia seltos drive review
- फोटो : kia motors
Kia Seltos एक कनेक्टेड कार है इसमें नेविगेश, सेफ्टी और सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट और रिमोट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स को शामिल किया है। इसके आलावा इसमें नेविगेशन के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, साथ ही इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, 8 इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री सराउंड कैमरा और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, व्हीकल स्टेबिल्टी मैनेजमेंट, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर और एक ब्रेक-फोर्स असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।