Donald Trump India Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अपनी भारत की यात्रा को लेकर खासे उत्साहित हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर सकती है। आज हम आपको उस एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जब सालों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की गाड़ी में बैठना पड़ा था।
{"_id":"5e5261f08ebc3ef3887dec42","slug":"before-donald-trump-india-visit-know-why-pm-narendra-modi-was-sitting-in-obamas-car","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Cadillac One का भारत में ट्रंप और ओबामा का क्या है कनेक्शन!","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Cadillac One का भारत में ट्रंप और ओबामा का क्या है कनेक्शन!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Mon, 24 Feb 2020 09:53 AM IST
विज्ञापन
Donald Trump Cadillac One
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
Donald Trump Cadillac One car driver
- फोटो : Social Media
Cadillac One में चलता है दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स
बराक ओबामा वाली बात पर चलें इससे पहले कुछ बातों को समझना बहुत जरूरी है। अमेरिका का राष्ट्रपति दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है। ऐसे में राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए Cadillac One कार को बनाया गया है। यह कार देखने में जितनी आलीशान है उतनी ही खतरनाक भी।अपने दुश्मनों के लिए यह कार चलती-फिरती मौत है। केवल अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए तैयार इस कार की दुनिया के किसी भी बाजार में बिक्री नहीं होती है। ऐसे में कोई चाह कर भी इसे नहीं खरीद सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
President Donald Trump Lead Car
- फोटो : Social Media
कितनी महंगी है Cadillac One?
अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा और पसंद को देखते हुए Cadillac One में सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत करीब 11.5 करोड़ रुपये है।
donald trump car
- फोटो : Amar Ujala
किसी टैंक से कम नहीं है Cadillac One
अमेरिकी राष्ट्रपति जिस Cadillac One में चलता है, उसकी पूरी जांच यूएस सीक्रेट सर्विस (US Secret Service) करती है। यह एजेंसी ही तय करती है कि इस कार में कौन से फीचर होंगे। इस कार की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूती किसी टैंक जैसी ही होती है।
विज्ञापन
President Donald Trump Lead Car
- फोटो : Social Media