सब्सक्राइब करें

Citroen C3 SUV : भारत की पहली कार जिसमें मिलेगा फ्लेक्स-फ्यूल इंजन, जानें क्या है इसमें ऐसा खास और कितनी होगी कीमत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 27 Aug 2021 01:14 PM IST
विज्ञापन
Citroen C3 SUV  likely to be first car with a flex-fuel engine to hit the Indian markets know features and specifications
Citroen C3 SUV - फोटो : Citroen
loader
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने इस साल अप्रैल के महीने में भारतीय बाजार में अपनी पहली कार Citroen C5 Aircross SUV लॉन्च की थी। Citroen C5 Aircross एसयूवी की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है। अब फ्रेंच कार निर्माता भारतीय ग्राहकों के लिए सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में एक और छोटी एसयूवी Citroen C3 को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी कीमत कम होगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे सितंबर में उतारेगी। यह भारतीय बाजार में आने वाली फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली पहली कार हो सकती है। 

कंपनी Citroen C3 एसयूवी का 16 सितंबर को ग्लोबल डेब्यू करेगी। Citroen C3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का उत्पादन भारत में ही होगा। कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग की तारीख को टालना पड़ा। पहले कंपनी इसे इस साल के आखिर तक बाजार में उतारने वाली थी। अब अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में भारतीय बाजार में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। फिलहाल भारत में Citroen C5 Aircross एसयूवी की बिक्री हो रही है और इसकी कीमत ज्यादा है। 
Trending Videos
Citroen C3 SUV  likely to be first car with a flex-fuel engine to hit the Indian markets know features and specifications
Citroen C3 SUV - फोटो : Citroen
क्या है फ्लेक्स-फ्यूल इंजन
सबसे पहले यह जानते हैं कि क्या होता है फ्लेक्स-फ्यूल इंजन। यह सामान्य इंटर्नल कंब्शन इंजन (ICE) इंजन जैसा ही होता है। लेकिन इस लिहाज से खास होता है कि यह एक या एक से ज्यादा तरह के ईंधन से चल सकता है। कई मामलों में इस इंजन में मिक्स फ्यूल (मिश्रित ईंधन) का भी इस्तेमाल किया जाता है। सामान्य भाषा में समझें तो इस इंजन में पेट्रोल और इथेनॉल या मेथनॉल के मिश्रण का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस इंजन में ईंधन मिश्रण सेंसर का उपयोग किया जाता है जो कि मिश्रण में ईंधन की मात्रा के मुताबिक खुद को एडजस्ट कर लेता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Citroen C3 SUV  likely to be first car with a flex-fuel engine to hit the Indian markets know features and specifications
Citroen C3 SUV - फोटो : Citroen
इंजन और पावर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Citroen C3 SUV में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो एथनॉल-आधारित ईंधन के साथ काम कर सकती है। इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी में 1.6 लीटर 4-सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन दे सकती है, जो 118 bhp का पावर और 158 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। फ्लेक्स-फ्यूल इंजन में टर्बोचार्ज के साथ 1.2-लीटर की क्षमता होने की संभावना है, जो 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। 
Citroen C3 SUV  likely to be first car with a flex-fuel engine to hit the Indian markets know features and specifications
Citroen C3 SUV - फोटो : Citroen
नितिन गडकरी ने किया था एलान
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो Citroen C3 भारतीय सड़कों पर ऐसे इंजन पर चलने वाली पहली कार हो सकती है, जिसे केंद्र सरकार वैकल्पिक ईंधन के तौर पर बढ़ावा देना चाहती है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि सरकार भारत में कार निर्माताओं के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाले वाहनों का उत्पादन अनिवार्य करने की योजना बना रही है, जो इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल जैसे ईंधन के अनुकूल है। गडकरी ने यह भी कहा था कि उनका मंत्रालय कार निर्माताओं के लिए अपने लाइनअप में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाले वाहनों को अनिवार्य बनाने का फैसला लेकर आएगा। ऐसे इंजन पहले से ही ब्राजील, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं। 
विज्ञापन
Citroen C3 SUV  likely to be first car with a flex-fuel engine to hit the Indian markets know features and specifications
Citroen C3 SUV - फोटो : Citroen
विशेष तौर पर की गई तैयार
C3 SUV ब्रांड के नए कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर निर्मित Citroen की पहली कार होगी। Citroen ने अपनी C3 SUV की कीमत को यथासंभव कम रखने की योजना बनाई है। इसके लिए, कार निर्माता ने स्थानीय मांग को देखते हुए, टाटा के इंजीनियरों को C3 को विकसित करने के लिए CMP प्लेटफॉर्म को अलग करने का मिशन सौंपा था। वास्तव में, Tata Punch, जिसका हाल ही में पेश किया गया था, को C3 मॉडल का तकनीकी रूप से चचेरा भाई भी कहा जा सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed