Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai IONIQ 5 को पेश किया है। इस कार को शानदार डिजाइन और अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। IONIQ 5 में 350 kW चार्जर मिलता है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि IONIQ 5 केवल 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी के अनुसार, IONIQ 5 यूजर्स को 100 किमी की रेंज प्राप्त करने के लिए केवल पांच मिनट के लिए वाहन को चार्ज करने की आवश्यकता होगी। चलिए जानते हैं कार की अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Auto Expo 2023: ह्यूंदै ने पेश की IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार, इसमें है शानदार डिजाइन और अल्ट्राफास्ट चार्जिंग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Wed, 11 Jan 2023 12:21 PM IST
विज्ञापन