सब्सक्राइब करें

MG Astor: एमजी मोटर का कमाल, धनतेरस पर एक ही दिन में 500 से ज्यादा एस्टर एसयूवी की डिलीवरी की

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 02 Nov 2021 05:06 PM IST
सार

MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने मंगलवार को एलान किया कि उसने धनतेरस के शुभ अवसर पर अपनी नई लॉन्च की गई MG Astor (एमजी एस्टर) मिड-साइज एसयूवी की 500 से ज्यादा यूनिट्स को एक ही दिन में ग्राहकों तक पहुंचाया है।

विज्ञापन
MG Motor India delivers more than 500 units of Astor mid-size SUV in a single day on Dhanteras
MG Astor - फोटो : MG Motor
MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने मंगलवार को एलान किया कि उसने धनतेरस के शुभ अवसर पर अपनी नई लॉन्च की गई MG Astor (एमजी एस्टर) मिड-साइज एसयूवी की 500 से ज्यादा यूनिट्स को एक ही दिन में ग्राहकों तक पहुंचाया है। दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कंपनी ने 500 MG Astor एसयूवी का पहला बैच ग्राहकों तक पहुंचाया है।
loader


ब्रिटिश वाहन निर्माता इस साल के आखिर तक ग्राहकों को 5,000 एस्टर एसयूवी देने के अपने शुरुआती लक्ष्य को पूरा करने के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। 21 अक्तूबर को बुकिंग शुरू होने के 20 मिनट से भी कम समय में इस वर्ष के लिए निर्धारित की गईं सभी 5,000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई। 

कार निर्माता ने अब अगले साल के लिए एस्टर एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। एसयूवी को पिछले महीने 9.78 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। एमजी एस्टर 9 वेरिएंट्स और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में एमजी मोटर का यह पांचवां उत्पाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के साथ आता है। इससे कार के अंदर कई एडवांस्ड ड्राइविंग और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। 
Trending Videos
MG Motor India delivers more than 500 units of Astor mid-size SUV in a single day on Dhanteras
MG Astor - फोटो : MG Motor
इंजन और पावर
नई MG Astor एसयूवी भारत में सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसका 1.5-लीटर इंजन 110 bhp का पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 1.3 लीटर इंजन इस सेगमेंट में सबसे दमदार 140 bhp का पावर और 220 Nm के टॉर्क जेनरेट करता है। 1.3 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
MG Motor India delivers more than 500 units of Astor mid-size SUV in a single day on Dhanteras
MG Astor Launch - फोटो : MG Motor
सेफ्टी फीचर्स
एस्टर के सभी वेरिएंट्स में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। जबकि टॉप वेरिएंट में 49 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई एमजी एस्टर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल), एचडीसी (हिल डिसेंट कंट्रोल), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), ISOFIX चाइल्ड एंकर और ऑल 4 डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं जैसे ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डिफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा-हाई स्टील केज बॉडी। 
MG Motor India delivers more than 500 units of Astor mid-size SUV in a single day on Dhanteras
MG Astor - फोटो : MG Motor
ऑटोनॉमस लेवल-2 सेफ्टी 
एमजी एस्टर में पहली बार मिड-साइज एसयूवी में लेवल-2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी गई है। ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी फीचर में 14 सेफ्टी प्रोग्राम मिलते हैं। इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, हेडलैंप असिस्ट, फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर प्रीवेंशन समेत कई फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें स्पीड असिस्ट सिस्टम मिलेगा, जो गाड़ी की रफ्तार को हमेशा कंट्रोल में रखेगा। 
विज्ञापन
MG Motor India delivers more than 500 units of Astor mid-size SUV in a single day on Dhanteras
MG Astor - फोटो : MG Motor
वारंटी और AMC
MG Motor India Astor पर स्टैंडर्ड 3+3+3 वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें असीमित किलोमीटर के लिए तीन साल की वारंटी, तीन साल की रोड साइड असिस्टेंस और तीन लेबर-फ्री पीरियोडिक सर्विस शामिल हैं। कंपनी एक वार्षिक मेनटेनेंस पैकेज की भी पेशकश कर रही है जो करीब 16,000 रुपये से शुरू होती है। Astor पर बाय-बैक प्रोग्राम भी ऑफर किया जा रहा है। इसके तहत, वाहन मालिक नियम और शर्तों के आधार पर कार को वापस बेचते समय, कार की कीमत की 60 प्रतिशत राशि की उम्मीद कर सकता है। MY MG शील्ड प्रोग्राम के साथ, ग्राहक वारंटी एक्सटेंशन और प्रोटेक्ट प्लान के साथ अपने ओनरशिप पैकेज को पर्सनलाइज भी कर सकते हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed