{"_id":"611b752f57a3ef74dd489cfe","slug":"ola-s1-pro-vs-simple-one-vs-ather-450x-premium-electric-scooter-segment-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फास्ट प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर : Ola S1 Pro, Simple One और Ather 450X, जानें इन तीनों में कौन है बेस्ट","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
फास्ट प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर : Ola S1 Pro, Simple One और Ather 450X, जानें इन तीनों में कौन है बेस्ट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 17 Aug 2021 03:14 PM IST
विज्ञापन
Ola S1 Pro vs Simple One vs Ather 450X
- फोटो : Amar Ujala Graphics
Premium Electric Scooters in India : भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट हाल ही में एक नहीं, बल्कि दो बिल्कुल नए फास्ट और फीचर-लोडेड प्रीमियम ई-स्कूटर के लॉन्च के साथ बहुत अधिक रोमांचक हो गया है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने फ्लैगशिप S1 Pro (एस1 प्रो) को एक आकर्षक कीमत के साथ लॉन्च किया और इस सेगमेंट में पहली बार कई ऐसे फीचर्स दिए, जिनके बारे में सुना नहीं गया है। इसके बाद सिंपल एनर्जी ने Simple One (सिंपल वन) को लॉन्च किया, जिसे दुनिया का सबसे लंबी दूरी तय करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया जा रहा है। Ather 450X (एथर 450X) अब तक इस सेगमेंट में निर्विवाद रूप से लीडर रहा है। लेकिन कुछ दिलचस्प फीचर्स के साथ दो नए खिलाड़ियों के आने से इसे बेहद कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है और इसकी रातों की नींद उड़ सकती है। यहां, हम तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जानेंगे। उनके महत्वपूर्ण पहलुओं की तुलना करेंगे जिससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सबसे अच्छा है और जिसे आप अपनी मेहनत की कमाई खर्च कर खरीद सकते हैं।
Trending Videos
Simple One Electric Scooter
- फोटो : Simple Energy
तीनों में किसकी ड्राइविंग रेंज है सबसे ज्यादा
एथर एनर्जी का दावा है कि उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X एक बार फुल चार्ज करने पर 116 किमी की प्रमाणित रेंज के साथ आता है। हालांकि, ग्राहकों को वास्तविक दुनिया में रेंज का अंदाजा देने के लिए, कंपनी 450X के लिए 85 किमी की 'रियल रेंज' का दावा करती है। दूसरी ओर, प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में न्यू लॉन्च Ola S1 Pro एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किमी की रेंज का दावा करता है, जो कि 450X की ड्राइविंग रेंज से लगभग दोगुना है। लेकिन इन तीनों ई-स्कूटर में Simple One विजेता है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अधिकतम 236 किमी की रेंज का दावा करती है, जिससे यह दुनिया का सबसे लंबी दूरी का इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाता है। कंपनी की दावा की गई रेंज ईको मोड में घटकर 203 किमी रह जाती है। लेकिन फिर भी ओला और एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी ज्यादा है। यानी अब ड्राइविंग रेंज को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।
एथर एनर्जी का दावा है कि उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X एक बार फुल चार्ज करने पर 116 किमी की प्रमाणित रेंज के साथ आता है। हालांकि, ग्राहकों को वास्तविक दुनिया में रेंज का अंदाजा देने के लिए, कंपनी 450X के लिए 85 किमी की 'रियल रेंज' का दावा करती है। दूसरी ओर, प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में न्यू लॉन्च Ola S1 Pro एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किमी की रेंज का दावा करता है, जो कि 450X की ड्राइविंग रेंज से लगभग दोगुना है। लेकिन इन तीनों ई-स्कूटर में Simple One विजेता है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अधिकतम 236 किमी की रेंज का दावा करती है, जिससे यह दुनिया का सबसे लंबी दूरी का इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाता है। कंपनी की दावा की गई रेंज ईको मोड में घटकर 203 किमी रह जाती है। लेकिन फिर भी ओला और एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी ज्यादा है। यानी अब ड्राइविंग रेंज को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ola Hypercharger Network
- फोटो : Ola
बैटरी और चार्जिंग का समय
अब तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी क्षमता की तुलना करते हैं। Ather 450X की बैटरी क्षमता 2.9 kWh है जो Ola S1 Pro की काफी बड़ी बैटरी क्षमता 3.97 kWh से कम है। हालांकि, सिंपल वन में तीनों में से सबसे ज्यादा 4.8 kWh की उच्चतम बैटरी क्षमता है और इसलिए यह बैटरी के मामले में भी जीत जाता है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो एथर 450X की बैटरी को रेगुलर चार्जर के जरिए 4 घंटे 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। ओला एस1 प्रो की बैटरी एक उच्च क्षमता वाली इकाई होने के कारण, पूरी तरह से चार्ज होने में अधिक समय लेती है। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगता है। सिंपल वन में रिमूवेबल बैटरी मिलता है और इसे किसी भी रेगुलर 15A सॉकेट के जरिए 2.5 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
अब तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी क्षमता की तुलना करते हैं। Ather 450X की बैटरी क्षमता 2.9 kWh है जो Ola S1 Pro की काफी बड़ी बैटरी क्षमता 3.97 kWh से कम है। हालांकि, सिंपल वन में तीनों में से सबसे ज्यादा 4.8 kWh की उच्चतम बैटरी क्षमता है और इसलिए यह बैटरी के मामले में भी जीत जाता है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो एथर 450X की बैटरी को रेगुलर चार्जर के जरिए 4 घंटे 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। ओला एस1 प्रो की बैटरी एक उच्च क्षमता वाली इकाई होने के कारण, पूरी तरह से चार्ज होने में अधिक समय लेती है। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगता है। सिंपल वन में रिमूवेबल बैटरी मिलता है और इसे किसी भी रेगुलर 15A सॉकेट के जरिए 2.5 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
Ather 450X Electric Scooter
- फोटो : Ather
फास्ट चार्जिंग में कितना समय लगेगा
अब, तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की फास्ट चार्जिंग क्षमताओं की बात करें तो, एथर 450X की बैटरी को कंपनी के फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क पर 1.5 किमी प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जा सकता है, जिसे एथर ग्रिड के नाम से जाना जाता है। यानी एक मिनट में एथर 450X इतना चार्ज हो जाएगा कि 1.5 किमी की दूरी तय कर सकता है। दूसरी ओर, ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि एस1 प्रो की बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है और यह 75 किमी की ड्राइविंग रेंज देने के लिए काफी होना चाहिए। सिंपल एनर्जी का फास्ट चार्जर या सिंपल लूप इस मामले में भी सबसे आगे है क्योंकि यह स्कूटर की बैटरी को 2.5 किमी प्रति मिनट की दर से 80 फीसदी तक चार्ज करने में सक्षम है। यानी सिंपल वन एक मिनट में इतना चार्ज हो जाएगा कि वह 2.5 किमी तक चल सकता है। ऐसा लगता है कि वह समय लगभग आ गया है जब आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने स्मार्टफोन की तरह ही चार्ज कर सकते हैं!
अब, तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की फास्ट चार्जिंग क्षमताओं की बात करें तो, एथर 450X की बैटरी को कंपनी के फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क पर 1.5 किमी प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जा सकता है, जिसे एथर ग्रिड के नाम से जाना जाता है। यानी एक मिनट में एथर 450X इतना चार्ज हो जाएगा कि 1.5 किमी की दूरी तय कर सकता है। दूसरी ओर, ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि एस1 प्रो की बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है और यह 75 किमी की ड्राइविंग रेंज देने के लिए काफी होना चाहिए। सिंपल एनर्जी का फास्ट चार्जर या सिंपल लूप इस मामले में भी सबसे आगे है क्योंकि यह स्कूटर की बैटरी को 2.5 किमी प्रति मिनट की दर से 80 फीसदी तक चार्ज करने में सक्षम है। यानी सिंपल वन एक मिनट में इतना चार्ज हो जाएगा कि वह 2.5 किमी तक चल सकता है। ऐसा लगता है कि वह समय लगभग आ गया है जब आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने स्मार्टफोन की तरह ही चार्ज कर सकते हैं!
विज्ञापन
Ola Electric Scooter
- फोटो : Ola Electric
किसकी टॉप स्पीड है सबसे ज्यादा
यह अपने आप में एक खुशी का विषय है कि हम अब ऐसे समय में जी रहे हैं जहां हमारे पास सिर्फ सुस्त और सुपर स्लो इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं हैं। समय बदल गया है। यहां हम जिन ई-स्कूटर्स की बात कर रहे हैं वे तीनों हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इन तीनों में सबसे पुराना खिलाड़ी यानी एथर 450X ई-स्कूटर 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है। इसमें सिंपल एनर्जी का सिंपल वन ई-स्कूटर दूसरे नंबर पर आता है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। टॉप स्पीड के मामले में ओला एस 1 प्रो अन्य दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पीछे छोड़ देता है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।
यह अपने आप में एक खुशी का विषय है कि हम अब ऐसे समय में जी रहे हैं जहां हमारे पास सिर्फ सुस्त और सुपर स्लो इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं हैं। समय बदल गया है। यहां हम जिन ई-स्कूटर्स की बात कर रहे हैं वे तीनों हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इन तीनों में सबसे पुराना खिलाड़ी यानी एथर 450X ई-स्कूटर 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है। इसमें सिंपल एनर्जी का सिंपल वन ई-स्कूटर दूसरे नंबर पर आता है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। टॉप स्पीड के मामले में ओला एस 1 प्रो अन्य दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पीछे छोड़ देता है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।