
{"_id":"5e1300ed8ebc3e87f7369c7b","slug":"suzuki-access-125-bs6-price-in-india-suzuki-access-125-bs6-engine-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"125cc सेगमेंट के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Suzuki Access 125 का BS6 वर्जन लॉन्च, जानें कीमत","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
125cc सेगमेंट के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Suzuki Access 125 का BS6 वर्जन लॉन्च, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 06 Jan 2020 03:12 PM IST
विज्ञापन

सुजुकी एक्सेस 125
Suzuki Motorcycle India ने भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Suzuki Access 125 (सुजुकी ऐक्सेस 125) का BS6 वर्जन लॉन्च किया है। यह Suzuki का पहला BS6 स्कूटर है। अपने शानदार प्रदर्शन और आकर्षक लुक की वजह से यह भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। नए BS6 Suzuki Access 125 स्कूटर को बाजार में 5 वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है।

Trending Videos

सुजुकी एक्सेस 125
इंजन
Suzuki Access 125 BS6 इंजन 6,750rpm पर 8.7hp का पावर और 5,500rpm पर 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नए सुजुकी एक्सेस BS6 से BS4 इंजन जितना ही पावर मिलता है। हालांकि, टॉर्क 0.2Nm कम हुआ है। वहीं BS6 इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन फ्यूलिंग सिस्टम लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Suzuki access 125
फीचर्स
नई Suzuki Access 125 BS6 मॉडल कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। अब गाड़ी में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग की सुविधा दी गई है। यानी स्कूटर में तेल भराने के लिए सीट नहीं खोलनी पड़ेगी। इसके साथ ही एलईडी हेडलाइट और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट दी गई हैं। नए स्कूटर में एक बिल्कुल नया फीचर शामिल किया गया है। स्कूटर में दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अब वोल्टेज मीटर भी दिखेगा। इससे बैटरी हेल्थ की जानकारी मिलेगी।
Suzuki access 125
कई रंगों में उपलब्ध
Suzuki Access 125 का स्टैंडर्ड वेरियंट पांच रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, पर्ल मिराज वाइट और मेटैलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर शामिल हैं। स्कूटर का special edition चार रंगों के साथ आता है, जिनमें मेटैलिक मैट ब्लैक, मेटैलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू,पर्ल मिराज वाइट और मेटैलिक मैट बोर्डो रेड शामिल हैं।
विज्ञापन

Suzuki Access 125
कीमत
BS6 Suzuki Access 125 की कीमत 64,800 से 69,499 रुपये के बीच है।वेरिएंट | कीमत (रुपये) |
सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक वेरियंट | 64,800 |
सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक-अलॉय वील वेरियंट | 66,800 |
सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक वेरियंट | 67,800 |
स्पेशल एडिशन सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक-अलॉय वील वेरियंट | 68,500 |
स्पेशल एडिशन सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक वेरियंट | 69,499 |