सब्सक्राइब करें

इस साल लॉन्च होने वाली हैं ये धांसू एसयूवी, कीमत 6 लाख रुपये से शुरू

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Harendra Chaudhary Updated Mon, 04 Mar 2019 04:56 PM IST
विज्ञापन
This year 2019 much awaited 5 upcoming suv in india, know the price launch date and specifications
Hyundai QXi-5

एसयूवी सेगमेंट बड़ी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इस सेगमेंट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर कार निर्माता कंपनी अपनी एसयूवी लॉन्च करना चाहती है। वहीं दो नई कंपनियां भी पहली बार अपनी एसयूवी इंडिया में लॉन्च करने जा रही हैं। हम बता रहें हैं इस साल लॉन्च होने वाली एसयूवी के बारे में...

loader

 

Trending Videos

हुंडई QXi

This year 2019 much awaited 5 upcoming suv in india, know the price launch date and specifications
Hyundai QXi-4

हुंडई अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर ही है, जिसका कोड नाम क्यूएक्सआई है। इस मॉडल को 2018 के न्यूयार्क इंटरनेशनल ऑटो शो में शोकेस किया गया था। हुंडई का यह नया मॉडल ग्रैंड आई10 के प्लेटफॉर्म पर बना है, लेकिन डिजाइन तीम के मामले में यह हुंडई की लेटेस्ट एसयूवी सांते फे और कोना जैसी होगी। वहीं नई कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा से छोटी होगी।

क्यूएक्सआई में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर का डीजल इंजन होगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन का फीचर मिलेगा। इसकी टक्कर विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से होगी। क्यूएक्सआई को अप्रैल 2019 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होगी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

एमजी हेक्टर एसयूवी

This year 2019 much awaited 5 upcoming suv in india, know the price launch date and specifications
MG Hector SUV launch india

एमजी मोटर देश में पहली बार आ रही है और हेक्टर इसका पहली प्रोडक्ट होगी। फुल साइज इस यह एसयूवी बाओजुन 530 पर बेस्ड होगी। हेक्टर पहले से चीन के बाजार में मौजूद है।   लेकिन भारत में लॉन्च करने से पहले एमजी ने इसमें कई बदलाव किए हैं। हेक्टर के एक्सटीरियर के अलावा बंपर्स में भी बदलाव किए गए हैं।

हेक्टर में एलईडी डीआरएल के साथ स्पिल्ट हैडलैंप्स लगे हैं, वहीं पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप् लगे होंगे। इंटीरियर प्रीमियम डिजाइन थीम पर बेस्ड होगा। हेक्टर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर मिलेगा। हेक्टर इस साल जून में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये तक होगी।         

टाटा H7X

This year 2019 much awaited 5 upcoming suv in india, know the price launch date and specifications
Tata H7X launch india

टाटा मोटर्स हैरियर के 7 सीटर वर्जन पर काम कर रही है, जिसका कोड नेम H7X है। नया मॉडल हैरियर के डी8 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। हालांकि इसका व्हीलबेस हैरियर के बराबर होगा, लेकिन लंबाई में यह हैरियर से लंबी होगी। इसमें नए सेफ्टी फीचर्स के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टार्क देगा। वहीं यह मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी मिलेगी। H7X में पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है। टाटा की इस नई एसयूवी को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है, वहीं इसकी कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होगी।
 

विज्ञापन

हुंडई कोना ईवी

This year 2019 much awaited 5 upcoming suv in india, know the price launch date and specifications
Hyundai Kona

हुंडई मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार कोना को आने वाले कुछ महीने में लॉन्च कर सकता है। जिसके बाद वह अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq को भी लॉन्च करेगा। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक SUV में 40kWh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह सिंगल चार्जिंग के बाद 350 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। कंपनी इसके साथ होम चार्जर देगी, जो 6 से 8 घंटो में 80% तक चार्ज कर देगी। कार का इंजन 134 एचपी और 395 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकेगा और इसकी टॉप स्पीड 155 किमी प्रति घंटा तक होगी और मात्र 10  सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेगी। हुंडई कोना ईवी की लॉन्चिंग इस साल जुलाई में हो सकती है। वहीं हुंडई इसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच रख सकती है।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed