
{"_id":"6173c9a38a6b1573dd3fe363","slug":"top-5-selling-scooters-in-india-2021-september-best-selling-scooters-in-india-2021","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 5 Scooters: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, सितंबर में इनकी हुई जमकर बिक्री","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Top 5 Scooters: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, सितंबर में इनकी हुई जमकर बिक्री
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 23 Oct 2021 02:06 PM IST
विज्ञापन

Honda Activa
- फोटो : Honda
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए सितंबर 2021 एक और कठिन महीना साबित हुआ क्योंकि कई वाहन निर्माताओं ने बिक्री में गिरावट दर्ज की। हालांकि, कुछ दोपहिया निर्माताओं ने भी बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद पॉजिटिव ग्रोथ के आंकड़े दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। यहां हम आपको बता रहे हैं सितंबर 2021 में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर के बारे में।

Trending Videos

TVS Jupiter 125
- फोटो : TVS
TVS Jupiter
टीवीएस मोटर कंपनी का जुपिटर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटरों में से एक है। सितंबर 2021 की बिक्री में, कंपनी पिछले महीने 56,339 यूनिट्स की बिक्री करके सालाना आधार पर बिक्री में 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करने में सफल रही। जबकि सितंबर 2020 में टीवीएस जुपिटर की 56,085 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बिक्री के इन आंकड़ों के साथ, सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों की सूची में जुपिटर दूसरे नंबर पर रहा।
टीवीएस मोटर कंपनी का जुपिटर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटरों में से एक है। सितंबर 2021 की बिक्री में, कंपनी पिछले महीने 56,339 यूनिट्स की बिक्री करके सालाना आधार पर बिक्री में 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करने में सफल रही। जबकि सितंबर 2020 में टीवीएस जुपिटर की 56,085 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बिक्री के इन आंकड़ों के साथ, सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों की सूची में जुपिटर दूसरे नंबर पर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

Suzuki Access
- फोटो : Suzuki
Suzuki Access
सुजुकी पिछले महीने एक्सेस स्कूटर की 45,040 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। साल-दर-साल (YoY) के आधार पर यह बिक्री में 15.07 प्रतिशत बिक्री में गिरावट है। क्योंकि कंपनी ने पिछले साल सितंबर के महीने में 53,031 यूनिट्स की बिक्री की थी।
सुजुकी पिछले महीने एक्सेस स्कूटर की 45,040 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। साल-दर-साल (YoY) के आधार पर यह बिक्री में 15.07 प्रतिशत बिक्री में गिरावट है। क्योंकि कंपनी ने पिछले साल सितंबर के महीने में 53,031 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Honda Dio
- फोटो : Honda
Honda Dio
होंडा ने अपने डियो स्कूटर के साथ टॉप-5 सेलिंग स्कूटर की सूची में एक और जगह हासिल की है। सितंबर 2021 में होंडा डियो स्कूटर के 34,557 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी ने डियो की बिक्री के मामले में सालाना आधार पर पिछले महीने 2.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।
होंडा ने अपने डियो स्कूटर के साथ टॉप-5 सेलिंग स्कूटर की सूची में एक और जगह हासिल की है। सितंबर 2021 में होंडा डियो स्कूटर के 34,557 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी ने डियो की बिक्री के मामले में सालाना आधार पर पिछले महीने 2.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।
विज्ञापन

TVS Ntorq
- फोटो : TVS Motor
TVS Ntorq
TVS Ntorq 125 ने सितंबर 2021 में बिक्री के मामले में पांचवां स्थान हासिल किया। कंपनी ने पिछले महीने Ntorq की 29,452 यूनिट्स बेचीं। टीवीएस ने पिछले महीने सालाना आधार पर Ntorq की बिक्री में 12.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
TVS Ntorq 125 ने सितंबर 2021 में बिक्री के मामले में पांचवां स्थान हासिल किया। कंपनी ने पिछले महीने Ntorq की 29,452 यूनिट्स बेचीं। टीवीएस ने पिछले महीने सालाना आधार पर Ntorq की बिक्री में 12.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।