Donald Trump India Visit (भारत में ट्रंप): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) भारत के दौरे पर हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) और इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) का स्वागत करने पहुंचे थे। प्रोटोकॉल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करने पहुंचे थे। हालांकि, एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक हुए रोड शो को दोनों ही नेताओं ने अलग-अलग गाड़ियों में तय किया। जानते हैं क्या है वजह?
हवाईअड्डे से मोटेरा स्टेडियम तक क्यों अलग गाड़ियों में बैठे डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी?
सिर्फ Cadillac One 'द बीस्ट' में चलते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति जब कभी दूसरे देशों में जाते हैं तो वह केवल Cadillac One में सवारी करते हैं। 2015 में जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे तब वह भी केवल इसी कार में सफर करते दिखे थे।
इसलिए गाड़ी नहीं बदल सकते डोनाल्ड ट्रंप
Cadillac One को केवल अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए बनाया गया है। यह एक कस्टमाइज कार है जिसे जनरल मोटर्स (General Motors) बनाती है। इस कार को यूएस सीक्रेट सर्विस (US Secret Service) के निर्देशों पर बनाया जाता है। जिसमें राष्ट्रपति की सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है। कस्टमाइजेशन पूरा होने के बाद यही एजेंसी कार की पूरी जांच करती है। जब 'यूएस सीक्रेट सर्विस' की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति को यह उपलब्ध कराई जाती है। सुरक्षा कारणों के चलते दूसरे देशों में अमेरिकी राष्ट्रपति इस कार के अलावा किसी भी दूसरी कार पर नहीं बैठ सकते हैं।
दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है 'BEAST'
Cadillac One 'BEAST' को दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है। इसकी कीमत करीब 11.5 करोड़ रुपये है।
इसलिए ओबामा को नहीं मिली थी इजाजत
रिपोर्ट्स की मानें तो 2015 में जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे, तब सीक्रेट सर्विस ने Cadillac One के अलावा किसी दूसरी कार का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओबामा की कार में आकर कुछ देर के लिए बैठे थे।