{"_id":"686b7266677a9166390eeead","slug":"auto-retail-sales-growth-india-june-2025-car-two-wheeler-tractor-commercial-vehicles-2025-07-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Sales: जून में जमकर बिके ट्रैक्टर! कारों की बिक्री रही सुस्त, दोपहिया वाहनों को हासिल हुई बढ़त","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Sales: जून में जमकर बिके ट्रैक्टर! कारों की बिक्री रही सुस्त, दोपहिया वाहनों को हासिल हुई बढ़त
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:43 PM IST
सार
Automobile Sales June 2025: जून 2025 में भारत के ऑटोमोबाइल बाजार ने करीब 5% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है। टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और ट्रैक्टर सेगमेंट की बिक्री में संतोषजनक रही, जबकि पैसेंजर वाहनों की बिक्री ने मामूली बढ़त हासिल की।
विज्ञापन
1 of 7
बिक्री में दिखा ट्रैक्टरों का दम
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
भारत में जून महीने के दौरान ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री में लगभग 5% की सालाना वृद्धि देखी गई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, इस दौरान सभी वाहन श्रेणियों की बिक्री में सकारात्मक रुझान दर्ज किया गया। जून 2025 में कुल 20,03,873 वाहन रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संख्या 19,11,354 थी।
Trending Videos
2 of 7
कार बिक्री में मामूली बढ़त
- फोटो : AI
कारों की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी बिक्री में मामूली लेकिन स्थिर 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बार जून में 2,97,722 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल 2,90,593 थीं। हालांकि, भारी बारिश और मार्केट में नकदी की कमी के कारण डीलरशिप्स पर फुटफॉल और खरीदारी में कुछ रुकावटें रहीं। वहीं, कुछ कंपनियों द्वारा बिक्री टारगेट पूरा करने के लिए ऑटो-डेबिट के जरिए फोर्स्ड बिलिंग लागू करने से डीलरों के पास औसतन 55 दिन की इन्वेंट्री खड़ी हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
स्कूटी-बाइक
- फोटो : Adobe Stock
दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी
टू-व्हीलर सेगमेंट में 5% की बढ़त देखने को मिली। जून में कुल 14,46,387 यूनिट्स बिकीं। त्योहारी सीजन और शादियों की डिमांड ने इस ग्रोथ को बढ़ावा दिया। हालांकि, फाइनेंस की चुनौतियां और कुछ मॉडल्स की सीमित उपलब्धता के चलते बिक्री की गति को थोड़ी धीमी रही।
4 of 7
कमर्शियल वाहनों की बिक्री बढ़ी
- फोटो : Isuzu
7% बढ़ी कमर्शियल वाहनों की बिक्री
कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 7% की बढ़ोतरी के साथ कुल 73,367 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। महीने की शुरुआत में डिलीवरी तेज रहीं लेकिन बाद में मानसूनी असर और कम होती नकदी ने कस्टमर इंटरेस्ट को प्रभावित किया। नए टैक्स नियम और कमर्शियल वाहनों में एसी के अनिवार्य होने से ओनरशिप कॉस्ट में भी इजाफा हुआ है, जिससे कुछ हद तक मांग प्रभावित हुई।
विज्ञापन
5 of 7
ट्रैक्टरों की हुई दमदार बिक्री
- फोटो : AI
जमकर बिके ट्रैक्टर
थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी जून के दौरान 7% की बढ़त दर्ज की गई और कुल 1,00,625 यूनिट्स बिकीं। वहीं, ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन में 9% की ग्रोथ के साथ आंकड़ा 77,214 यूनिट्स पर पहुंच गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।