{"_id":"6348f626cc295f3a6843d72b","slug":"bajaj-auto-files-trademark-application-for-darkstar-name-in-india-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bajaj Darkstar: बजाज जल्द ला सकती है अपनी पहली एडवेंचर बाइक, डार्कस्टार नाम के लिए भारत में दायर किया पेटेंट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bajaj Darkstar: बजाज जल्द ला सकती है अपनी पहली एडवेंचर बाइक, डार्कस्टार नाम के लिए भारत में दायर किया पेटेंट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 14 Oct 2022 11:09 AM IST
पुणे स्थित देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने हाल ही में भारत में Darkstar (डार्कस्टार) ब्रांड नाम के लिए एक पेटेंट दायर किया है। कंपनी ने इस ट्रेडमार्क के लिए 5 सितंबर, 2022 को आवेदन किया था। हालांकि यह सभी औपचारिकताओं को पूरा कर चुकी है, लेकिन फिलहाल इसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि इंटरनेट पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि डार्कस्टार कंपनी की आनेवाली एडवेंचर मोटरसाइकिल का नाम हो सकता है।
Bajaj Darkstar (बजाज डार्कस्टार) के लिए दायर किए पेटेंट में कहा गया है कि इसे स्कूटर, मोटरसाइकिल, तिपहिया, इलेक्ट्रिक वाहन, या यहां तक कि कंपोनेंट्स के लिए एक नाम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इन सबसे इतर एक मजबूत अनुमान यह हो सकता है कि कंपनी आखिरकार तेजी से बढ़ते एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि बजाज ऑटो पल्सर 250 प्लेटफॉर्म पर आधारित 250 cc की ADV लॉन्च कर सकती है।
बजाज ऑटो ने पिछले साल अक्तूबर में भारतीय बाजार में नई बजाज पल्सर N250 नेकेड स्ट्रीट-फाइटर और पल्सर F250 सेमी-फेयर्ड मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया था। इन दोनों मोटरसाइकिल में 249.07cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह मोटर 24.1 bhp का पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है।
क्या बजाज डार्कस्टार एक क्वार्टर-लीटर एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी या कंपनी कोई अन्य पेशकश कर रही है। इसका सवाल के जवाब का खुलासा आनेवाले महीनों में हो जाएगा। डार्कस्टार ब्रांड नाम के अलावा, बजाज ऑटो ने डायनमो, ब्लेड, ट्विनर, पल्सर एलेन और पल्सर एलिगेंज नामों के लिए पेटेंट आवेदन भी दायर किए हैं। इन सभी नामों का इस्तेमाल कंपनी ने अभी तक अपने किसी दोपहिया वाहन के लिए नहीं किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।