{"_id":"62074a2648c73b1cae581a26","slug":"bajaj-auto-price-hike-bajaj-dominar-400-price-hike-bajaj-dominar-250-price-hike-bajaj-auto-s-dominar-250-and-dominar-400-motorcycles-becomes-costlier-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bajaj Dominar: भारत में बजाज की डोमिनार रेंज हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ीं कीमतें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bajaj Dominar: भारत में बजाज की डोमिनार रेंज हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ीं कीमतें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 12 Feb 2022 11:18 AM IST
विज्ञापन
Bajaj Dominar 400
- फोटो : Bajaj Auto
नई Pulsar 250 रेंज के अलावा Bajaj Auto की Dominar 250 और Dominar 400 मोटरसाइकिलें भी भारतीय बाजार में महंगी हो गई हैं। Bjaja Dominar 250 लगभग 5,000 रुपये महंगी हो गई है, वहीं बड़े इंजन वाली Bajaj Dominar 400 अब 4,500 रुपये महंगी हो गई है। नई कीमत बढ़ोतरी के बाद, Dominar 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है। जबकि Dominar 400 की एक्स-शोरूम कीमत अब 2.17 लाख रुपये से शुरू होती है।
Trending Videos
Bajaj Dominar 400
- फोटो : Bajaj Auto
कितनी है नई कीमतें
लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी के साथ, डोमिनार 400 पहले से लॉन्च किए गए आधिकारिक रूप से एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किए गए डोमिनार 400 की तुलना में ज्यादा महंगी हो गई है, जिसे दिल्ली में 2,16,648 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत उतारा गया था। कहने की जरूरत नहीं है कि इस वर्जन की कीमत अब और भी ज्यादा होगी। यह फैक्ट्री फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज जैसे लंबा वाइजर, हैंडगार्ड, इंजन बैश प्लेट, लेग गार्ड, कैरियर और बैक स्टॉपर आदि के साथ उपलब्ध है।
लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी के साथ, डोमिनार 400 पहले से लॉन्च किए गए आधिकारिक रूप से एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किए गए डोमिनार 400 की तुलना में ज्यादा महंगी हो गई है, जिसे दिल्ली में 2,16,648 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत उतारा गया था। कहने की जरूरत नहीं है कि इस वर्जन की कीमत अब और भी ज्यादा होगी। यह फैक्ट्री फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज जैसे लंबा वाइजर, हैंडगार्ड, इंजन बैश प्लेट, लेग गार्ड, कैरियर और बैक स्टॉपर आदि के साथ उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bajaj Dominar 400
- फोटो : Bajaj Auto
इंजन, सस्पेंशन और कलर
Bajaj Dominar 400 एक लिक्विड-कूल्ड 373.3cc DOHC FI इंजन के साथ आता है जो 40 PS का अधिकतम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस मॉडल पर सस्पेंशन किट में 43 मिमी अप-साइड डाउन (यूएसडी) फॉर्क शामिल है जिसे कंफर्ट और बेहतर हैंडलिंग के लिए ट्यून किया गया है। स्पोर्ट्स टूरर को दो कलर ऑप्शन- ऑरोरा ग्रीन और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।
Bajaj Dominar 400 एक लिक्विड-कूल्ड 373.3cc DOHC FI इंजन के साथ आता है जो 40 PS का अधिकतम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस मॉडल पर सस्पेंशन किट में 43 मिमी अप-साइड डाउन (यूएसडी) फॉर्क शामिल है जिसे कंफर्ट और बेहतर हैंडलिंग के लिए ट्यून किया गया है। स्पोर्ट्स टूरर को दो कलर ऑप्शन- ऑरोरा ग्रीन और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।
Bajaj Chetak Electric Scooter
- फोटो : Bajaj Auto
इस बीच, बजाज ऑटो अब अपने ईवी उत्पादन को बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह पुणे के पास एक नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यहां बजाज की चेतक स्कूटर फैक्ट्री भी मौजूद है। नए प्लांट की सालाना 5,00,000 ईवी की उत्पादन क्षमता होगी।