Royal Enfield के मॉडिफिकेशन के बारे में यह बात नहीं जानते होंगे आप
सबसे पहले बाइक के दीवानों को चाहिए धॉय धॉय करता हुआ साइलेंसर आखिर हर गली मौहल्ले में अपनी मौजूदगी जो दर्ज करना है। दुकान पर पहुंच कर आप लगवा भी लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है। इसका सीधा असर आपके इंजन पर पड़ता है। अगर आपका अच्छी कंपनी का बढ़िया से डिजाइन किया हुआ एग्जॉस्ट है तो भी आपकी बाइक को कम खतरा रहता है लेकिन सस्ता वाला एग्जॉस्ट आपकी बाइक डैमेज कर सकता है न सिर्फ डैमेज बल्कि आपके माइलेज और आउटपुट के लिए भी यह खतरे की घंटी होती है। तो ध्यान रहे अपनी बुलेट को आकर्षक बनाने के चक्कर में उसके मौजूदा आउटपुट से खिलवाड़ न करें।
एनफील्ड पहले से ही एक भारी भरकम बाइक है इसके बावजूद इसमें लेग गार्ड का इस्तेमाल इसे और वजनी बना देता है हालांकि लेग गार्ड बाइक की सेफ्टी के लिए जरूरी हैं और लेग गार्ड लगवाने में भी कोई बुराई नहीं है क्योंकि ये बाइक को नुक्सान से बचाता है। अगर राइडर कहीं गिर भी जाए तो यह बाइक को उठाने में भी मददगार साबित होते हैं।
लेकिन खराब क्वालिटी या खराब डिजाईन वाले लेग गार्ड्स टक्कर लगने से बाइक के चेसीस को अंदर की और धकेल देते हैं। जिससे वो डैमेज हो जाता है। वहीं सही क्वालिटी न होने से राइडर को चोट भी लग सकती है। इसलिए जरूरी है अपनी बुलेट के लिए अच्छे क्वालिटी के क्रैश गार्ड खरीदें।