{"_id":"63495f5c78b3786dce180dc6","slug":"bmw-m5-competition-50-jahre-m-edition-launched-in-india-know-price-features-specs-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition: बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च किया एक और स्पेशल जहरे एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition: बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च किया एक और स्पेशल जहरे एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 14 Oct 2022 06:38 PM IST
विज्ञापन
BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition
- फोटो : BMW
BMW India (बीएमडब्ल्यू इंडिया) ने भारत में अपनी शानदार M5 Competition (एम5 कॉम्पिटिशन) का 50 Jahre M Edition (50 जहरे एम एडिशन) लॉन्च किया है। नई BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition की एक्स-शोरूम कीमत 1.79 करोड़ रुपये तय की गई है। जर्मन ब्रांड BMW M GmbH (बीएमडब्ल्यू एम जीएमबीएच) की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। कंपनी भारत में इस लिमिटेड एडिशन M5 Competition 50 Jahre M Edition को पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में पेश करेगी। यह नई कार 530i M स्पोर्ट, 630i M स्पोर्ट, M4 कॉम्पिटिशन, X7 40i M स्पोर्ट और हाल ही में X4 '50 जहरे M एडिशन' के बाद भारत में स्पेशल एडिशन बीएमडब्ल्यू लाइन-अप का हिस्सा होगी।
Trending Videos
BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition
- फोटो : BMW
इंजन और स्पीड
BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition और स्टैंडर्ड M5 Competition में एक जैसी हाई-रेविंग 4.4-लीटर V8 इंजन है। यह इंजन 616 bhp और 750 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस पावरट्रेन को 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ड्राइवर अगर हस्तक्षेप करना चाहे तो वह स्टीयरिंग व्हील पर सिलेक्टर लीवर और शिफ्ट पैडल दोनों का इस्तेमाल कर सकता है। यह कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है।
डैम्पर रिस्पॉन्स सेटिंग्स को चुन हुए मोड (रोड, स्पोर्ट और ट्रैक) के मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है। सेंटर कंसोल में नई दो-बटन ऑपरेटिंग कॉन्सेप्ट BMW M8 से ली गई है। M सेटअप की मदद से ड्राइवर ड्राइविंग डायनेमिक्स को और एडजस्ट कर सकता है।
BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition और स्टैंडर्ड M5 Competition में एक जैसी हाई-रेविंग 4.4-लीटर V8 इंजन है। यह इंजन 616 bhp और 750 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस पावरट्रेन को 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ड्राइवर अगर हस्तक्षेप करना चाहे तो वह स्टीयरिंग व्हील पर सिलेक्टर लीवर और शिफ्ट पैडल दोनों का इस्तेमाल कर सकता है। यह कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है।
डैम्पर रिस्पॉन्स सेटिंग्स को चुन हुए मोड (रोड, स्पोर्ट और ट्रैक) के मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है। सेंटर कंसोल में नई दो-बटन ऑपरेटिंग कॉन्सेप्ट BMW M8 से ली गई है। M सेटअप की मदद से ड्राइवर ड्राइविंग डायनेमिक्स को और एडजस्ट कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition
- फोटो : BMW
लुक और डिजाइन
स्पेशल एडिशन सैलून में एक्टिव एम डिफरेंशियल, एक रिट्यून चेसिस, नए शॉक एब्जॉर्बर आदि मिलते हैं। लेकिन M5 Competition 50 Jahre M Edition के लिए जो खास है, वह है इसका 'एवेंटूराइन रेड' कलर और 50 Jahre M एम्बलेम जो बीएमडब्ल्यू के पारंपरिक एम्बलेम से अलग है। कार में रेड M कंपाउंड ब्रेक के साथ 20 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलता है। साथ ही स्टैंडर्ड एम स्पोर्ट एक्सजॉस्ट सिस्टम के क्वाड टेलपाइप एक कंट्रास्ट लुक के लिए ब्लैक क्रोम में दिए गए हैं।
स्पेशल एडिशन सैलून में एक्टिव एम डिफरेंशियल, एक रिट्यून चेसिस, नए शॉक एब्जॉर्बर आदि मिलते हैं। लेकिन M5 Competition 50 Jahre M Edition के लिए जो खास है, वह है इसका 'एवेंटूराइन रेड' कलर और 50 Jahre M एम्बलेम जो बीएमडब्ल्यू के पारंपरिक एम्बलेम से अलग है। कार में रेड M कंपाउंड ब्रेक के साथ 20 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलता है। साथ ही स्टैंडर्ड एम स्पोर्ट एक्सजॉस्ट सिस्टम के क्वाड टेलपाइप एक कंट्रास्ट लुक के लिए ब्लैक क्रोम में दिए गए हैं।
BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition
- फोटो : BMW
इंटीरियर
कार के इंटीरियर की बात करें तो, नई BMW M5 Competition के केबिन को एम ईचिंग के साथ चमड़े की सीट, और एक चमकदार 'एम 5' लोगो के साथ आती है। स्पेशल एडिशन के लिए विशेष रूप से एम सीट बेल्ट, एम फुटरेस्ट और पैडल, एम लेदर स्टीयरिंग व्हील, एडाप्टिव एम-स्पेसिफिक सस्पेंशन और एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता है। इसमें सीट हीटिंग (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर), मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकल सीट एडजस्टमेंट और एक ऑटोमैटिक टेलगेट भी मिलता है।
फीचर्स
इसमें बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 है जिसमें 3डी नेविगेशन, स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12.3 इंच का बड़ा कंट्रोल डिस्प्ले शामिल है।
कार के इंटीरियर की बात करें तो, नई BMW M5 Competition के केबिन को एम ईचिंग के साथ चमड़े की सीट, और एक चमकदार 'एम 5' लोगो के साथ आती है। स्पेशल एडिशन के लिए विशेष रूप से एम सीट बेल्ट, एम फुटरेस्ट और पैडल, एम लेदर स्टीयरिंग व्हील, एडाप्टिव एम-स्पेसिफिक सस्पेंशन और एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता है। इसमें सीट हीटिंग (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर), मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकल सीट एडजस्टमेंट और एक ऑटोमैटिक टेलगेट भी मिलता है।
फीचर्स
इसमें बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 है जिसमें 3डी नेविगेशन, स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12.3 इंच का बड़ा कंट्रोल डिस्प्ले शामिल है।