
{"_id":"68160d9420828adfa403ac9e","slug":"car-maintenance-tips-india-car-care-tips-in-hindi-2025-05-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Care Tips: अगर चाहते हैं कि वर्षों तक चलती रहे आपकी कार, तो अपनाएं ये काम की टिप्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Care Tips: अगर चाहते हैं कि वर्षों तक चलती रहे आपकी कार, तो अपनाएं ये काम की टिप्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 03 May 2025 06:05 PM IST
सार
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार 10 वर्ष से भी ज्यादा चले और वह भी बिना ज्यादा परेशान किए, तो कुछ जरूरी मेंटेनेंस की आदतें अपनाना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं वो 7 जरूरी टिप्स जो आपकी कार को लंबे समय तक दुरुस्त और भरोसेमंद बनाए रखेंगे।
विज्ञापन

Woman driving her car
- फोटो : Freepik
कार खरीदना किसी भी इंसान के लिए एक बड़ा निवेश होता है, और अगर सही देखभाल की जाए तो ये निवेश वर्षों तक काम आता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार 10 वर्ष से भी ज्यादा चले और वह भी बिना ज्यादा परेशान किए, तो कुछ जरूरी मेंटेनेंस की आदतें अपनाना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं वो 7 जरूरी टिप्स जो आपकी कार को लंबे समय तक दुरुस्त और भरोसेमंद बनाए रखेंगे।

Trending Videos

Car engine oil
- फोटो : Freepik
इंजन ऑयल, अन्य फ्लूइड्स की नियमित जांच
कार के इंजन का ऑयल उसकी "जान" होता है। यह इंजन के हिस्सों को घर्षण से बचाता है और ज्यादा गर्म होने से रोकता है। लेकिन समय के साथ ऑयल खराब हो जाता है और उसमें गंदगी जमने लगती है। इसलिए करीब हर 8,000 से 12,000 किमी (या गाड़ी की कंपनी की सलाह के मुताबिक) पर इंजन ऑयल और फिल्टर बदलवाना जरूरी है। इसके अलावा ट्रांसमिशन फ्लूइड, ब्रेक फ्लूइड, कूलेंट, पावर स्टीयरिंग फ्लूइड और वाइपर वॉशर फ्लूइड को भी समय-समय पर चेक और रिफिल करते रहना चाहिए। ये सब मिलकर कार के इंजन और परफॉर्मेंस को सुरक्षित और टिकाऊ बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Fake Helmets: नकली हेलमेट पहनना पड़ेगा भारी, अब चालान ही नहीं, होगी एफआईआर भी
कार के इंजन का ऑयल उसकी "जान" होता है। यह इंजन के हिस्सों को घर्षण से बचाता है और ज्यादा गर्म होने से रोकता है। लेकिन समय के साथ ऑयल खराब हो जाता है और उसमें गंदगी जमने लगती है। इसलिए करीब हर 8,000 से 12,000 किमी (या गाड़ी की कंपनी की सलाह के मुताबिक) पर इंजन ऑयल और फिल्टर बदलवाना जरूरी है। इसके अलावा ट्रांसमिशन फ्लूइड, ब्रेक फ्लूइड, कूलेंट, पावर स्टीयरिंग फ्लूइड और वाइपर वॉशर फ्लूइड को भी समय-समय पर चेक और रिफिल करते रहना चाहिए। ये सब मिलकर कार के इंजन और परफॉर्मेंस को सुरक्षित और टिकाऊ बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Fake Helmets: नकली हेलमेट पहनना पड़ेगा भारी, अब चालान ही नहीं, होगी एफआईआर भी
विज्ञापन
विज्ञापन

Car Battery
- फोटो : Freepik
बैटरी और इलेक्ट्रिकल सिस्टम की देखभाल
कार की बैटरी और इलेक्ट्रिक सिस्टम अगर ठीक न हो तो गाड़ी कभी भी बंद हो सकती है। बैटरी के टर्मिनल पर जमी हुई जंग साफ करें और कनेक्शन टाइट रखें। समय-समय पर बैटरी का वोल्टेज टेस्ट करवाएं, खासकर ठंड या गर्मी शुरू होने से पहले। साथ ही अल्टरनेटर और स्टार्टर की भी जांच करवाएं। क्योंकि ये बैटरी चार्ज और गाड़ी स्टार्ट करने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें - Two Wheelers: अप्रैल में टू-व्हीलर की बिक्री में 17% की गिरावट, शादी और त्योहारों में कम मांग बनी वजह
कार की बैटरी और इलेक्ट्रिक सिस्टम अगर ठीक न हो तो गाड़ी कभी भी बंद हो सकती है। बैटरी के टर्मिनल पर जमी हुई जंग साफ करें और कनेक्शन टाइट रखें। समय-समय पर बैटरी का वोल्टेज टेस्ट करवाएं, खासकर ठंड या गर्मी शुरू होने से पहले। साथ ही अल्टरनेटर और स्टार्टर की भी जांच करवाएं। क्योंकि ये बैटरी चार्ज और गाड़ी स्टार्ट करने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें - Two Wheelers: अप्रैल में टू-व्हीलर की बिक्री में 17% की गिरावट, शादी और त्योहारों में कम मांग बनी वजह

Car Engine Tips
- फोटो : Freepik
इंजन एयर फिल्टर की सफाई और बदलाव
इंजन एयर फिल्टर धूल और गंदगी को इंजन में जाने से रोकता है। अगर ये बंद हो जाए तो ना सिर्फ परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है बल्कि फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है। हर 20,000 से 25,000 किमी पर एयर फिल्टर की जांच करवाएं और ज़रूरत हो तो बदलवाएं। अगर आप धूल भरे इलाके में गाड़ी चलाते हैं तो इसे जल्दी-जल्दी बदलना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - Isuzu D-Max Electric Pickup Truck: इसुजु डी-मैक्स इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक हुआ पेश, जानें बैटरी, मोटर और रेंज की डिटेल्स
इंजन एयर फिल्टर धूल और गंदगी को इंजन में जाने से रोकता है। अगर ये बंद हो जाए तो ना सिर्फ परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है बल्कि फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है। हर 20,000 से 25,000 किमी पर एयर फिल्टर की जांच करवाएं और ज़रूरत हो तो बदलवाएं। अगर आप धूल भरे इलाके में गाड़ी चलाते हैं तो इसे जल्दी-जल्दी बदलना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - Isuzu D-Max Electric Pickup Truck: इसुजु डी-मैक्स इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक हुआ पेश, जानें बैटरी, मोटर और रेंज की डिटेल्स
विज्ञापन

Car Brake
- फोटो : Freepik
ब्रेक सिस्टम की नियमित जांच
ब्रेक सिस्टम ही वो चीज है जो किसी भी मुश्किल हालात में आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। ब्रेक पैड्स और रोटर्स को समय-समय पर चेक करवाएं। अगर ब्रेक पैड घिस चुके हैं तो उन्हें बदलवाएं वरना रोटर्स भी खराब हो सकते हैं। ब्रेक फ्लूइड भी समय के साथ नमी सोख लेता है, जिससे ब्रेकिंग पर असर पड़ता है। इसके अलावा ब्रेक की पाइप और होज में लीकेज या जंग की जांच भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ये हैं पांच बजट वाले और हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटर, महिलाओं के लिए हैं मुफीद
ब्रेक सिस्टम ही वो चीज है जो किसी भी मुश्किल हालात में आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। ब्रेक पैड्स और रोटर्स को समय-समय पर चेक करवाएं। अगर ब्रेक पैड घिस चुके हैं तो उन्हें बदलवाएं वरना रोटर्स भी खराब हो सकते हैं। ब्रेक फ्लूइड भी समय के साथ नमी सोख लेता है, जिससे ब्रेकिंग पर असर पड़ता है। इसके अलावा ब्रेक की पाइप और होज में लीकेज या जंग की जांच भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ये हैं पांच बजट वाले और हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटर, महिलाओं के लिए हैं मुफीद