{"_id":"685142a157209bb7fd03e85d","slug":"do-not-keep-these-5-things-inside-car-can-cause-fire-risk-during-summer-2025-06-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Care: कार को आग का गोला बना सकती हैं ये पांच चीजें, आप भी रख रहे तो तुरंत करें बाहर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Care: कार को आग का गोला बना सकती हैं ये पांच चीजें, आप भी रख रहे तो तुरंत करें बाहर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 17 Jun 2025 03:57 PM IST
सार
Avoid 5 Things Inside Car During Summer: कार के अंदर कुछ चीजों को रखना बेहद खतरनाक हो सकता है। खासकर गर्मियों के मौसम में ये चीजें आपकी कार को आसानी से आग का गोला बना सकती हैं। यहां जानें किन चीजों को गर्मियों के दौरान कार में रखने से बचना चाहिए।
विज्ञापन
1 of 6
कार के लिए खतरनाक हैं ये चीजें
- फोटो : AI
Link Copied
गर्मियों के आते ही कार में आग लगने के मामले बढ़ जाते हैं। कई बार कार में आग फ्यूल की लीकेज या शॉर्ट-सर्किट के कारण लगती है, लेकिन कार में आग लगने की वजह उसकी केबिन में रखी कुछ चीजें भी बन सकती हैं। यहां हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें गर्मी के मौसम में कार के अंदर छोड़ना खतरे से खाली नहीं है।
Trending Videos
2 of 6
चश्मा
- फोटो : Adobe stock
कार केबिन में न छोड़ें चश्मा
कार के अंदर रखा आपका चश्मा भी आग का कारण बन सकता है। शायद यह बात आपको चौंकाने वाली लगे, लेकिन सच्चाई तो यही है। चश्मे में लगा लेंस एक मैग्नीफाइंग ग्लास का काम करता है। डैशबोर्ड पर रखे चश्मे के कांच पर जैसे ही धूप पड़ती है, वह धूप को एक जगह कॉन्ट्रैक्ट करने लगता है। लगातार एक जगह पड़ने वाली धूप से प्लास्टिक या कागज के सामान में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा होने पर सीट कवर या अन्य ज्वलनशील सामान में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। अगर चश्मा रखना ही है तो उसे डब्बे या किसी केस के अंदर रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
परफ्यूम और डियोड्रेंट
- फोटो : instagram
डिओडोरेंट की बोतल न छोड़ें
लोग आजकल कार में परफ्यूम या डिओडोरेंट की बोतल रखते ही हैं। हालांकि, इनमें अल्कोहल होता है जो गर्मी से फैलता है और बोतल से लीक हो सकता है। अल्कोहल एक ऐसा पदार्थ है जो तेजी से आग भी पकड़ता है। कार के अंदर अधिक तापमान के वजह से डियोड्रेंट की बोतल में ब्लास्ट भी हो सकता है। इसलिए गर्मियों में कार के अंदर कोई भी अल्कोहल से बना प्रोडक्ट रखने से बचें।
4 of 6
सिगरेट लाइटर भी न रखें
- फोटो : AI
लाइटर भी रखने से बचें
लाइटर को गर्मी ने कार से जितना दूर रखा जाए उतना ही बेहतर होगा। लाइटर के अंदर भी काफी फ्लेमेबल लिक्विड या गैस होती है। बहुत से लोग ध्यान नहीं देते कि कब एक छोटी सी चिंगारी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। गर्मी के कारण लाइटर में भरी गैस फैलने लगती है और अगर यह कार के किसी अन्य वस्तु के संपर्क में आ जाए तो विस्फोट का कारण भी बन सकती है।
विज्ञापन
5 of 6
प्लास्टिक की बोतलें
- फोटो : Adobe Stock
प्लास्टिक का बोतल
लोग गर्मियों में कार के अंदर पानी की बोतल जरूर रखते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी जहर से कम नहीं होता? कार के अंदर गर्मी बढ़ने से प्लास्टिक केमिकल्स रिलीज करने लगता है, जो पानी में घुलकर सेहत को नुकसान पहुंचाता हैं। इतना ही नहीं, खाली प्लास्टिक की बोतल सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करके कार में आग लगने का कारण भी बन सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।