सब्सक्राइब करें

Car Care: कार को आग का गोला बना सकती हैं ये पांच चीजें, आप भी रख रहे तो तुरंत करें बाहर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 17 Jun 2025 03:57 PM IST
सार

Avoid 5 Things Inside Car During Summer: कार के अंदर कुछ चीजों को रखना बेहद खतरनाक हो सकता है। खासकर गर्मियों के मौसम में ये चीजें आपकी कार को आसानी से आग का गोला बना सकती हैं। यहां जानें किन चीजों को गर्मियों के दौरान कार में रखने से बचना चाहिए।

विज्ञापन
Do Not Keep These 5 Things Inside Car can cause fire risk during summer
कार के लिए खतरनाक हैं ये चीजें - फोटो : AI
गर्मियों के आते ही कार में आग लगने के मामले बढ़ जाते हैं। कई बार कार में आग फ्यूल की लीकेज या शॉर्ट-सर्किट के कारण लगती है, लेकिन कार में आग लगने की वजह उसकी केबिन में रखी कुछ चीजें भी बन सकती हैं। यहां हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें गर्मी के मौसम में कार के अंदर छोड़ना खतरे से खाली नहीं है।
loader
Trending Videos
Do Not Keep These 5 Things Inside Car can cause fire risk during summer
चश्मा - फोटो : Adobe stock
कार केबिन में न छोड़ें चश्मा
कार के अंदर रखा आपका चश्मा भी आग का कारण बन सकता है। शायद यह बात आपको चौंकाने वाली लगे, लेकिन सच्चाई तो यही है। चश्मे में लगा लेंस एक मैग्नीफाइंग ग्लास का काम करता है। डैशबोर्ड पर रखे चश्मे के कांच पर जैसे ही धूप पड़ती है, वह धूप को एक जगह कॉन्ट्रैक्ट करने लगता है। लगातार एक जगह पड़ने वाली धूप से प्लास्टिक या कागज के सामान में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा होने पर सीट कवर या अन्य ज्वलनशील सामान में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। अगर चश्मा रखना ही है तो उसे डब्बे या किसी केस के अंदर रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Do Not Keep These 5 Things Inside Car can cause fire risk during summer
परफ्यूम और डियोड्रेंट - फोटो : instagram
डिओडोरेंट की बोतल न छोड़ें
लोग आजकल कार में परफ्यूम या डिओडोरेंट की बोतल रखते ही हैं। हालांकि, इनमें अल्कोहल होता है जो गर्मी से फैलता है और बोतल से लीक हो सकता है। अल्कोहल एक ऐसा पदार्थ है जो तेजी से आग भी पकड़ता है। कार के अंदर अधिक तापमान के वजह से डियोड्रेंट की बोतल में ब्लास्ट भी हो सकता है। इसलिए गर्मियों में कार के अंदर कोई भी अल्कोहल से बना प्रोडक्ट रखने से बचें।
Do Not Keep These 5 Things Inside Car can cause fire risk during summer
सिगरेट लाइटर भी न रखें - फोटो : AI
लाइटर भी रखने से बचें
लाइटर को गर्मी ने कार से जितना दूर रखा जाए उतना ही बेहतर होगा। लाइटर के अंदर भी काफी फ्लेमेबल लिक्विड या गैस होती है। बहुत से लोग ध्यान नहीं देते कि कब एक छोटी सी चिंगारी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। गर्मी के कारण लाइटर में भरी गैस फैलने लगती है और अगर यह कार के किसी अन्य वस्तु के संपर्क में आ जाए तो विस्फोट का कारण भी बन सकती है।
विज्ञापन
Do Not Keep These 5 Things Inside Car can cause fire risk during summer
प्लास्टिक की बोतलें - फोटो : Adobe Stock
प्लास्टिक का बोतल
लोग गर्मियों में कार के अंदर पानी की बोतल जरूर रखते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी जहर से कम नहीं होता? कार के अंदर गर्मी बढ़ने से प्लास्टिक केमिकल्स रिलीज करने लगता है, जो पानी में घुलकर सेहत को नुकसान पहुंचाता हैं। इतना ही नहीं, खाली प्लास्टिक की बोतल सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करके कार में आग लगने का कारण भी बन सकती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed