{"_id":"675bfa56789aec7339003935","slug":"electric-car-owner-survey-electric-vehicle-owner-satisfaction-2024-12-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EV: सर्वे में दावा- 92% इलेक्ट्रिक वाहन मालिक दोबारा इंजन वाली कार नहीं खरीदेंगे, जानें भारतीयों ने क्या कहा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV: सर्वे में दावा- 92% इलेक्ट्रिक वाहन मालिक दोबारा इंजन वाली कार नहीं खरीदेंगे, जानें भारतीयों ने क्या कहा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 13 Dec 2024 02:41 PM IST
सार
64 राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन चालक संघों के एक जमीनी गैर-लाभकारी नेटवर्क द्वारा संचालित, सर्वेक्षण में पाया गया कि 97 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे अपने ईवी से 'बहुत संतुष्ट' हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का उदय और प्रसार लगातार हो रहा है। और ऐसे मॉडलों की लोकप्रियता आंशिक रूप से मौजूदा मालिकों की वजह से है, जो ज्यादातर इंजन से चलने वाले पारंपरिक वाहनों पर वापस जाने के लिए तैयार नहीं हैं। भारत सहित 18 देशों में लगभग 23,000 ईवी मालिकों को शामिल करते हुए एक वैश्विक सर्वेक्षण के नतीजे में यह बात सामने आई है।
Trending Videos
2 of 7
Electric Car
- फोटो : iStock
ग्लोबल ईवी ड्राइवर सर्वे 2024 शीर्षक से और ग्लोबल ईवी अलायंस नाम के 64 राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन चालक संघों के एक जमीनी गैर-लाभकारी नेटवर्क द्वारा संचालित, सर्वेक्षण में पाया गया कि 97 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे अपने ईवी से 'बहुत संतुष्ट' हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे एक दिन में अपने मौजूदा ईवी को बदल देंगे, तो 92 प्रतिशत ने कहा कि वे इसे दूसरे ईवी से बदलेंगे और चार प्रतिशत ने कहा कि वे प्लग-इन हाइब्रिड को चुनेंगे। सिर्फ एक प्रतिशत ने कहा कि उनकी अगली कार पेट्रोल या डीजल से चलने वाली होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
Electric Car
- फोटो : Freepik
ईवी क्यों खरीदें?
सर्वेक्षण में उन कारकों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जिनके कारण उत्तरदाताओं ने ईवी खरीदने का फैसला किया। ज्यादातर लोगों ने कहा कि ईवी की कम परिचालन लागत ईवी खरीदने का एक बड़ा कारण है। जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने यह भी बताया कि ऐसे वाहन पर्यावरण के लिए बेहतर हैं। अन्य कारकों में नई तकनीक में दिलचस्पी और दिए जाने वाले प्रोत्साहन शामिल थे।
4 of 7
Electric Car
- फोटो : Freepik
आप अपनी ईवी को कहां चार्ज करते हैं?
जब ईवी को चार्ज करने के प्राथमिक स्थान के बारे में पूछा गया, तो सर्वेक्षण में शामिल 72 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने घर के चार्जिंग पॉइंट का इस्तेमाल करते हैं। अन्य 13 प्रतिशत ने कहा कि वे फास्ट चार्जर का उपयोग करते हैं। जबकि सात प्रतिशत ने कहा कि वे चार्जिंग विकल्पों के साथ सार्वजनिक पार्किंग स्थानों का इस्तेमाल करते हैं। अन्य सात प्रतिशत ने कहा कि वे अपने दफ्तर पर चार्जिंग पॉइंट का उपयोग करते हैं।
विज्ञापन
5 of 7
Kia EV3 Electric SUV
- फोटो : Kia India
ईवी के साथ सबसे बड़ी समस्याएं क्या हैं?
सर्वेक्षण में ईवी के मालिक होने और उसे चलाने की वास्तविक समय की चुनौतियों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। जबकि ज्यादातर लोगों ने कहा कि उन्हें कोई वास्तविक चुनौती नहीं दिखी। फिर भी कई अन्य लोगों ने फास्ट-चार्जिंग पॉइंट्स की खराब कवरेज और धीमी चार्जिंग समय जैसी समस्याओं को जाहिर किया। कई लोगों ने ड्राइविंग रेंज और खराब चार्जर का भी जिक्र किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।