सब्सक्राइब करें

Erisha E Mobility: ईरिशा ने ग्रीन हाइड्रोजन कारोबार में रखा कदम, जर्मन पार्टनर ग्रीनबॉक्स के साथ ज्वाइंट वेंचर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 11 Nov 2022 08:22 PM IST
विज्ञापन
Erisha E Mobility Joint Ventured with German partner Greenbox for Green Hydrogen business Hydrogen fuel cell
Greenbox Hydrogen Fuel Cell Vehicles - फोटो : Erisha E Mobility
Erisha E Mobility (ईरिशा ई मोबिलिटी) ने जर्मन पार्टनर Greenbox Global Holding (Greenbox), ग्रीनबॉक्स ग्लोबल होल्डिंग (ग्रीनबॉक्स) से जॉइन्ट वेंचर करार करते हुए Erisha Hydrogen India Private Limited (ईरिशा हाइड्रोजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) नाम की कंपनी का गठन किया है। ईरिशा ई मोबिलिटी इलेक्ट्रिक वाहन और हाइड्रोजन फ्यूलन सेल बस निर्माण, डिस्ट्रिब्यूशन और निर्यात पर जोर देने के लक्ष्य से काम कर रही है। इस संयुक्त उद्यम का उद्देश्य सस्टेनेबल ऊर्जा उत्पादन, कन्वर्जन, स्टोरेज और सर्विस सिस्टम प्रदान करने के लिए जरूरी सॉल्यूशंस देना है। 


करार के मुताबिक ईरिशा ई मोबिलिटी हाइड्रोजन कंटेनर, ईएसएस, हाइड्रोजन जेनसेट, हाइड्रोजन वाहन जैसी हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी की पूरी रेंज के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी और ग्रीनबॉक्स प्रौद्योगिकी समाधान और एप्लीकेशंस प्रदान करेगी। 
Trending Videos
Erisha E Mobility Joint Ventured with German partner Greenbox for Green Hydrogen business Hydrogen fuel cell
Hydrogen Technologies - फोटो : Erisha E Mobility
कंपनी ने एक बयान में कहा ईरिशा का मानना है कि ग्रीनबॉक्स की यूनिक टेक्नालॉजी जैसे कि एआई-आधारित प्रेडक्शन एल्गोरिदम और वर्टिकलाइज्ड कारोबार का दृष्टिकोण मिलने से सकल हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। अत्याधुनिक इलेक्ट्रोलाइज़र इंस्टॉलेशन की तुलना में यह बढ़ोतरी संभव है और परिणामस्वरूप मोबिलिटी मार्केट में हाइड्रोजन फ्यूल किफायती साबित होगा। इससे ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी जैसे ऑफ-ग्रिड बिजली आपूर्ति, ग्रिड संतुलन सेवा, पीक शेविंग और सुपर फ्यूल उत्पादन के लिए इनोवेटिव बिजनेस मॉडलों की बड़ी रेंज उपलब्ध होगी।

ऊर्जा प्रबंधन को अनुकूल करने की यह इनोवेटिव टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोगी होने के साथ-साथ ग्रीन-हाउस गैस उत्सर्जन समाप्त करने, रिन्युएबल एनर्जी का उपयोग बढ़ाने और वाहन में ऊर्जा खपत कम करने में भी मदद करेगी। इस संदर्भ में ईरिशा ई मोबिलिटी पहले ही एल5 कैटेगरी में ई-सुपीरियर इलेक्ट्रिक कार्गाे लोडर, ई-सुप्रीम इलेक्ट्रिक डिलीवरी वैन और ई-स्मार्ट इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ऑटो के साथ-साथ ईवी चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Erisha E Mobility Joint Ventured with German partner Greenbox for Green Hydrogen business Hydrogen fuel cell
Hydrogen Energy Storage - फोटो : Erisha E Mobility
Erisha E Mobility की मालिक कंपनी राणा ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दर्शन राणा ने जॉइन्ट वेंचर के बारे में बताया, "ग्रीन हाइड्रोजन कार्बन-आधारित आम ईंधन पर निर्भरता कम करने का बेहतर विकल्प माना जा रहा है। ईरिशा हाइड्रोजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने जर्मन साझेदार ग्रीनबॉक्स के साथ ग्रीन हाइड्रोजन व्यवसाय में कदम रखा है। हमारा मकसद ऊर्जा का स्वच्छ एवं सस्टेनेबल समाधान देना है ताकि हमारा भविष्य अधिक सस्टेनेबल हो। हमारी कंपनी का मिशन हाइड्रोजन वाहन के विकास पर काम करना है और इस साझेदारी से ईवी और हाइड्रोजन वाहन कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने की हमारी योजना में तेजी आएगी।"

हाइड्रोजन फ्यूल को अहम बताते हुए राणा ने कहा, "हाइड्रोजन विभिन्न प्रकार के अधिक सस्टेनेबल ऊर्जा का मुख्य घटक माना जा रहा है क्योंकि इसका उपयोग पवन और सौर ऊर्जा जैसे अक्षय स्रोतों से ऊर्जा स्टोर करने और परिवहन के लिए किया जा सकता है। हमारी कंपनी के मॉडल उत्सर्जन कम करेंगे और अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देंगे। इस तरह हम जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में अहम भूमिका निभाएंगे।" 
Erisha E Mobility Joint Ventured with German partner Greenbox for Green Hydrogen business Hydrogen fuel cell
Greenbox Hydrogen Technologies - फोटो : Erisha E Mobility
ग्रीनबॉक्स के सीईओ और सह-संस्थापक डॉ. हेनिंग हेपनर ने ईरिशा हाइड्रोजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम और भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बारे में बताया, "हमारी दूरदृष्टि एम्बेडेड सिस्टम और परस्पर संबंध के आधार पर शहरी जीवन, संचार और सह-निर्माण का एक नया नजरिया देना है। ग्रीनबॉक्स जर्मनी की राजधानी बर्लिन आधारित कंपनी है जिसकी एक शाखा ऑस्ट्रिया में है। कंपनी ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में समाधान और एप्लीकेशंस पेश कर यूरोप में हाइड्रोजन व्यवसाय के लिए ईमानदार कानून के मानक पर सफलता पाई है। ईरिशा ई मोबिलिटी- ग्रीनबॉक्स संयुक्त उद्यम संबंधित कौशल और प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देगी।" 

ग्रीन हाइड्रोजन कारोबार में कदम रखना सस्टेनेबल भविष्य के लिए ईरिशा ई मोबिलिटी के विभिन्न प्रयासों में से एक है। कंपनी कार्बन फुटप्रिंट कम करने और सरकार की भावी योजनाओं के अनुसार बेहतर पर्यावरण सुरक्षा हेतु कई अन्य परियोजनाओं पर भी काम कर रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed