{"_id":"5e5660588ebc3ef37e0c0e53","slug":"features-of-maruti-suzuki-vitara-brezza-2020-lxi-base-variant-read-which-variant-should-be-buy","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"क्या पेट्रोल इंजन वाली नई Maruti Vitara Brezza खरीदना होगा फायदे, यहां मिलेंगे सभी सवालों के जवाब","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
क्या पेट्रोल इंजन वाली नई Maruti Vitara Brezza खरीदना होगा फायदे, यहां मिलेंगे सभी सवालों के जवाब
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Wed, 26 Feb 2020 05:41 PM IST
बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ कॉम्पैक्ट सेडान की सुपरहिट कार Maruti Vitara Brezza 2020 लॉन्च हो गई है। नई ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.34 से 11.40 लाख रुपये तक है। वहीं अब इसमें 1.5 लीटर K15B पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देगा। साथ ही नई ब्रेजा 4-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी।
नई ब्रेजा में सबसे बड़ा अपडेट इसमें पेट्रोल इंजन का होना है, पुरानी ब्रेजा 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ ही आती थी। इसके अलावा फेसलिफ्ट 2020 में ऑटो डिमिंग IRVM, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग और नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। साथ ही इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। खास बात यह है कि बेस वेरियंट को छोड़ कर सभी वेरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।
ब्रेजा को केवल पेट्रोल इंजन में ही उतारा गया है। इस बार इसे डीजल इंजन के साथ नहीं लॉन्च किया गया है। हालांकि मारुति भविष्य में अपना इन-हाउस डीजल इंजन लॉन्च कर सकती है, जो अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। इसके अलावा इसमें पुराना 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है, जबकि लेटेस्ट में इस सेगमेंट की कई कारों में सीवीटी या डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिल रहा है। इसके अलावा वेन्यू, नेक्सन और महिंद्रा XUV300 में टर्बो पेट्रोल इंजन का फीचर मिलता है, जो इसमें नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6-एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल का फीचर भी नहीं दिया गया है।
4 of 9
Maruti Vitara Brezza 2020-Front
- फोटो : Social Media
कौन सा वेरियंट करेगा सूट
नई विटारा ब्रेजा को चार वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप ZXi/ZXi AT में जरूरत के सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर हैं। वहीं यह टॉप ZXi Plus से 75 हजार रुपये सस्ता है। वहीं टॉप वेरियंट में रिवर्स कैमरा, ऑटोडिमिंग IRVM, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव ऑर्मरेस्ट और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स का फीचर मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।