{"_id":"5e7f16788ebc3e75e104c9d3","slug":"force-gurkha-and-mahindra-thar-rival-maruti-jimny-could-launch-large-5-door-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पांच और तीन दरवाजों के साथ आएगी मारुति ‘Gypsy’, Gurkha और Thar को देगी चुनौती","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
पांच और तीन दरवाजों के साथ आएगी मारुति ‘Gypsy’, Gurkha और Thar को देगी चुनौती
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Sat, 28 Mar 2020 02:48 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
Maruti Jimny auto expo
- फोटो : Social Media
Link Copied
अगर मारुति की ऑफरोडर SUV Maruti Jimny खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। मारुति ने इस एसयूवी को देश में बनाने की तैयारी कर रही है। मारुति ने इस एसयूवी को फरवरी में हुए Auto Expo 2020 में शोकेस किया था। लेकिन भारत में आने वाली जिमनी ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई जिमनी से अलग होगी। जानते हैं क्या होगा खास...
Trending Videos
2 of 6
Maruti Jimny 5 door
- फोटो : Youtube
साइज में बड़ी
अब ये बात पुख्ता हो चुकी है कि मारुति जिमनी को देश में ही बनाया जाएगा। वहीं भारत में बनने वाली जिमनी दो साइज में होगी। विदेश में बिकने वाली जिमनी तीन दरवाजों वाली है। जबकि भारत में बिकने वाली जिमनी 3 और 5 दरवाजों वाली होगी। कुल मिला कर पांच दरवाजों वाली भारतीय संस्करण जिमनी साइज में बड़ी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Auto Expo 2020 Maruti Suzuki Jimny
- फोटो : PTI
ज्यादा केबिन स्पेस
5-दरवाजों वाली जिमनी में न केवल ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा, बल्कि यह बड़े परिवारों के लिए भी सुविधाजनक होगी। नई जिमनी में दो दरवाजे पीछे की तरफ भी दिए जाएंगे। वहीं माना जा रहा है कि पांच दरवाजों वाली जिमनी के लिए व्हीलबेस भी बड़ा होगा। 5-दरवाजों वाली जिमनी को लैडर-फ्रेम चैसिस पर बनाया जाएगा।
4 of 6
Auto Expo 2020 Maruti Suzuki Jimny-3
- फोटो : Social Media
सियाज, ब्रेजा का इंजन
भारत में आने वाली जिमनी में 105 एचपी की पावर वाला 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मारुति सुजुकी सियाज, अर्टिगा और ब्रेजा में भी मिलता है। यह इंजन 138 एनएम का टॉर्क देता है। रिअर व्हील ड्राइव जिमनी में 4-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलेगा, वहीं टॉप वेरियंट्स में 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं इसमें पार्टटाइम 4WD ( Suzuki Allgrip Pro 4WD technology) सेटअप लगा है, जिसमें तीन ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं 3-लिंक एक्सल सस्पेंशन दिया गया है, जो इसे ऑफरोडिंग के लायक बनाता है। जिमनी में हाइब्रिड या डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। इसकी लंबाई 3550 एमएम, चौड़ाई 1645 एमएम और ऊंचाई 1730 एमएम है। वहीं इसका व्हीलबेस 2250 एमएम का है।
विज्ञापन
5 of 6
Auto Expo 2020 Maruti Suzuki Jimny-4
- फोटो : Social Media
मिलेंगे ये फीचर
खास बात यह होगी कि जिमनी के सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड पार्टम-टाइम फोर व्हील ड्राइव लेआउट मिलेगा। इसके फ्रंट व्हील्स में इंडीपेंडेंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ टॉर्सियन बीम-सेटअप दिया जाएगा। ऑफरोडर की वजह से इसमें बॉडी-ऑन-लैडर डिजाइन मिलेगा। साथ ही इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स ट्विन एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट्स, सीट बेल्ट्स रिमाइंडर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। वहीं टॉप वेरियंट्स में 6-एयरबैग्स, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग सिस्टम और लेन अस्सिट जैसे फीचर मिलेगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।