सब्सक्राइब करें

Auto News: वाहन में सुबह फ्यूल भरवाने से होता है फायदा? फ्यूल से जुड़े इन मिथकों में कितनी सच्चाई

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Sun, 06 Oct 2024 08:01 PM IST
विज्ञापन
fuel myths mileage engine oil tyres know the full details
Auto News - फोटो : FREEPIK

अगर आपके पास कार या फिर कोई अन्य वाहन है तो आपके लिए यह खबर काम की साबित हो सकती है। दरअसल, लोगों के बीच कई तरह के मिथक होते हैं, जिनपर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं। जी हां, जैसे कार में हवाई जहाज का फ्यूल डालने से कार की माइलेज बढ़ जाती है। अगर कार में सुबह-सुबह ईंधन डलवाया जाए तो इससे कार की क्षमता बढ़ती है। ऐसे में आपको इस तरह की बातों की सच्चाई जाननी चाहिए, ताकि आप किसी भी तरह की गलतफहमी से बच सकें।

loader
Trending Videos

सुबह-सुबह भरवाना चाहिए फ्यूल

fuel myths mileage engine oil tyres know the full details
Auto News - फोटो : FREEPIK

काफी लोग वाहन में सुबह-सुबह के समय पर फ्यूल डलवाते हैं, इसके पीछे उनका तर्क होता है कि ऐसा करने से वाहन की माइलेज बढ़ती है। सुबह के दौरान गाड़ी में फ्यूल डलवाने से फ्यूल का तापमान कम रहता है, क्योंकि दिन में तापमान कम होता है। ऐसे में दिन धलने के साथ-साथ फ्यूल का घनत्व तापमान के साथ मिलकर बढ़ जाता है। हालांकि, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है और दिन में किसी भी वक्त वाहन के अंदर फ्यूल डलवाएं, उससे वाहन की माइलेज पर कोई असर नहीं होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कम फ्यूल से इंजन को नुकसान

fuel myths mileage engine oil tyres know the full details
Auto News - फोटो : FREEPIK

कार के फ्यूल टैंक में अगर कम ईंधन रह जाए तो इससे वाहन के पार्ट्स और इंजन पर बुरा असर होता है। काफी लोग इस बात को सच मानते हैं, अगर आप भी इस मिथक को सही मानते हैं तो आप गलत हैं। अगर कार में बहुत कम फ्यूल रह गया है, तो भी इंजन या कार के अन्य हिस्सों पर इसका खराब प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल, वाहन में फ्यूल टैंक को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इंजन हमेशा टैंक के नीचे से फ्यूल लेता है, ऐसे में कार कम ईंधन में चल सकती है और इससे गाड़ी को कोई नुकसान नहीं होगा।

प्रीमियम ईंधन का इस्तेमाल

fuel myths mileage engine oil tyres know the full details
Auto News - फोटो : FREEPIK

काफी लोग यह भी सोचते हैं कि महंगे या प्रीमियम ईंधन के इस्तेमाल से कार की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है। हालांकि, इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। अगर कार में साधारण फ्यूल की जगह पर महंगे या प्रीमियम ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे कार की परफॉर्मेंस नहीं बढ़ती है। दरअसल, महंगे या प्रीमियम ईंधन सिर्फ हाई परफॉर्मेंस इंजन वाली कारों में अपना असर दिखाते हैं, ऐसे में साधारण कारों में परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए महंगे या प्रीमियम फ्यूल का इस्तेमाल करना बेकार है।

विज्ञापन

रेज रीडिंग

fuel myths mileage engine oil tyres know the full details
Auto News - फोटो : FREEPIK

कार की स्पीडोमीटर में फ्यूल गॉग में देख सकते हैं कि वाहन में कितना फ्यूल है। मगर रेज रीडिंग एक लंबा और पुरााना आंकड़ा होता है, यह अधिकतर मामलों में ड्राइवर के पैटर्न पर निर्भर करता है। ऐसे में रेज रीडिंग की जगह हमेशा स्पीडोमीटर पर ही भरोसा करना चाहिए। रेज रीडिंग पर अक्सर सही जानकारी नहीं मिलती है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed