{"_id":"67029f2f6aa1ad4ec50ace8e","slug":"fuel-myths-mileage-engine-oil-tyres-know-the-full-details-2024-10-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto News: वाहन में सुबह फ्यूल भरवाने से होता है फायदा? फ्यूल से जुड़े इन मिथकों में कितनी सच्चाई","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto News: वाहन में सुबह फ्यूल भरवाने से होता है फायदा? फ्यूल से जुड़े इन मिथकों में कितनी सच्चाई
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमित कुमार
Updated Sun, 06 Oct 2024 08:01 PM IST
अगर आपके पास कार या फिर कोई अन्य वाहन है तो आपके लिए यह खबर काम की साबित हो सकती है। दरअसल, लोगों के बीच कई तरह के मिथक होते हैं, जिनपर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं। जी हां, जैसे कार में हवाई जहाज का फ्यूल डालने से कार की माइलेज बढ़ जाती है। अगर कार में सुबह-सुबह ईंधन डलवाया जाए तो इससे कार की क्षमता बढ़ती है। ऐसे में आपको इस तरह की बातों की सच्चाई जाननी चाहिए, ताकि आप किसी भी तरह की गलतफहमी से बच सकें।
Trending Videos
सुबह-सुबह भरवाना चाहिए फ्यूल
2 of 5
Auto News
- फोटो : FREEPIK
काफी लोग वाहन में सुबह-सुबह के समय पर फ्यूल डलवाते हैं, इसके पीछे उनका तर्क होता है कि ऐसा करने से वाहन की माइलेज बढ़ती है। सुबह के दौरान गाड़ी में फ्यूल डलवाने से फ्यूल का तापमान कम रहता है, क्योंकि दिन में तापमान कम होता है। ऐसे में दिन धलने के साथ-साथ फ्यूल का घनत्व तापमान के साथ मिलकर बढ़ जाता है। हालांकि, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है और दिन में किसी भी वक्त वाहन के अंदर फ्यूल डलवाएं, उससे वाहन की माइलेज पर कोई असर नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कम फ्यूल से इंजन को नुकसान
3 of 5
Auto News
- फोटो : FREEPIK
कार के फ्यूल टैंक में अगर कम ईंधन रह जाए तो इससे वाहन के पार्ट्स और इंजन पर बुरा असर होता है। काफी लोग इस बात को सच मानते हैं, अगर आप भी इस मिथक को सही मानते हैं तो आप गलत हैं। अगर कार में बहुत कम फ्यूल रह गया है, तो भी इंजन या कार के अन्य हिस्सों पर इसका खराब प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल, वाहन में फ्यूल टैंक को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इंजन हमेशा टैंक के नीचे से फ्यूल लेता है, ऐसे में कार कम ईंधन में चल सकती है और इससे गाड़ी को कोई नुकसान नहीं होगा।
प्रीमियम ईंधन का इस्तेमाल
4 of 5
Auto News
- फोटो : FREEPIK
काफी लोग यह भी सोचते हैं कि महंगे या प्रीमियम ईंधन के इस्तेमाल से कार की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है। हालांकि, इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। अगर कार में साधारण फ्यूल की जगह पर महंगे या प्रीमियम ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे कार की परफॉर्मेंस नहीं बढ़ती है। दरअसल, महंगे या प्रीमियम ईंधन सिर्फ हाई परफॉर्मेंस इंजन वाली कारों में अपना असर दिखाते हैं, ऐसे में साधारण कारों में परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए महंगे या प्रीमियम फ्यूल का इस्तेमाल करना बेकार है।
विज्ञापन
रेज रीडिंग
5 of 5
Auto News
- फोटो : FREEPIK
कार की स्पीडोमीटर में फ्यूल गॉग में देख सकते हैं कि वाहन में कितना फ्यूल है। मगर रेज रीडिंग एक लंबा और पुरााना आंकड़ा होता है, यह अधिकतर मामलों में ड्राइवर के पैटर्न पर निर्भर करता है। ऐसे में रेज रीडिंग की जगह हमेशा स्पीडोमीटर पर ही भरोसा करना चाहिए। रेज रीडिंग पर अक्सर सही जानकारी नहीं मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।