सब्सक्राइब करें

SUV Sales: जलवायु और एफिशिएंसी संबंधी चिंताओं के बावजूद, भारत अभी भी वैश्विक एसयूवी बिक्री का बड़ा केंद्र

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 18 Mar 2025 03:51 PM IST
सार

दुनिया में छोटी और इको-फ्रेंडली कारों की मांग बढ़ने की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन हकीकत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने बाजार पर कब्जा जमा लिया है।

विज्ञापन
Global SUV Sales Report SUV captured 54 per cent of total cars sold in 2024
Toyota Fortuner Legender SUV - फोटो : Toyota
दुनिया में छोटी और इको-फ्रेंडली कारों की मांग बढ़ने की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन हकीकत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने बाजार पर कब्जा जमा लिया है। ग्लोबलडाटा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में दुनिया भर में बेची गई कुल कारों में से 54 प्रतिशत एसयूवी थीं, जो पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ोतरी दिखाती है। भले ही हरित (ग्रीन) परिवहन को बढ़ावा देने की कोशिशें तेज हो रही हों, लेकिन उपभोक्ताओं की जरूरतें, मुनाफे की संभावनाएं और जबरदस्त प्रचार एसयूवी को सुर्खियों में बनाए हुए हैं। 
loader


यह भी पढ़ें - Mercedes-Maybach SL 680: मर्सिडीज-मेबैक SL 680 भारत में लॉन्च, जानें करोड़ों की इस कार की खासियतें 

यह भी पढ़ें - Engines: इंजन कितने तरह के होते हैं? इनलाइन, वी, डब्ल्यू, बॉक्सर और रोटरी – क्या है इनका मतलब? 

 
Trending Videos
Global SUV Sales Report SUV captured 54 per cent of total cars sold in 2024
SUV - फोटो : Adobe Stock
चीन सबसे आगे
एसयूवी लोगों को आरामदायक सफर, ज्यादा जगह और ऊंची ड्राइविंग पोजीशन जैसी सुविधाएं देती हैं, जिससे ये ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई हैं। ग्लोबलडाटा की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में एसयूवी बिक्री के मामले में चीन सबसे आगे रहा, जहां 11.6 मिलियन एसयूवी बिकीं। इसके बाद अमेरिका, भारत और जर्मनी का नंबर आता है। बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों में लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है, जिससे ऐसी गाड़ियां ज्यादा बिक रही हैं, जो हर परिस्थिति में इस्तेमाल की जा सकें।

यह भी पढ़ें - Traffic Fines: भारत में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पड़ेगी बहुत महंगी, एक मार्च से भारी जुर्माने और कड़े नियम लागू, जानें पूरी डिटेल्स
विज्ञापन
विज्ञापन
Global SUV Sales Report SUV captured 54 per cent of total cars sold in 2024
2025 Volkswagen Atlas SUV - फोटो : Volkswagen
ज्यादा मुनाफे के कारण कंपनियां SUV को दे रही बढ़ावा 
एसयूवी की बढ़ती बिक्री का एक और बड़ा कारण मुनाफा है। कार कंपनियों को छोटी गाड़ियों के मुकाबले एसयूवी से काफी ज्यादा फायदा होता है। इसलिए वे इस सेगमेंट पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यूरोपियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी काउंसिल ने इस बात को उजागर किया है कि कार निर्माता कंपनियां एसयूवी को स्टाइलिश, आकर्षक और बहुउद्देश्यीय (मल्टीपर्पज) वाहन के रूप में प्रमोट कर रही हैं, जिससे इनकी मांग और बढ़ रही है। 

यह भी पढ़ें - Vehicle Scrappage Policy: दिल्ली में एक अप्रैल से लागू हो रही नई वाहन स्क्रैपेज नीति, दिल्लीवासियों पर होगा इसका क्या असर? जानें मानदंड और जरूरी दस्तावेज
Global SUV Sales Report SUV captured 54 per cent of total cars sold in 2024
Mahindra XUV700 - फोटो : Mahindra
पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचा रही हैं एसयूवी?
भले ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या बढ़ रही हो, लेकिन इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) की रिपोर्ट के अनुसार, अब भी 95 प्रतिशत एसयूवी जीवाश्म ईंधन (फॉसिल फ्यूल) पर चल रही हैं। इस वजह से तेल की खपत लगातार बढ़ रही है। 2022 से 2023 के बीच एसयूवी ने वैश्विक तेल की मांग में प्रतिदिन 6 लाख बैरल का इजाफा किया। 

यह भी पढ़ें - National Highways: अगर पांच साल तक हाईवे निर्माण में नहीं हुआ इस्तेमाल, तो सरकार लौटाएगी जमीन! जानें डिटेल्स 
विज्ञापन
Global SUV Sales Report SUV captured 54 per cent of total cars sold in 2024
2025 Kia Seltos - फोटो : Kia
अगर एसयूवी को एक देश माना जाए, तो वे CO2 उत्सर्जन में दुनिया में पांचवें नंबर पर आ जाएंगी, जापान से भी ज्यादा। यहां तक कि इलेक्ट्रिक एसयूवी भी पूरी तरह पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्प नहीं हैं। क्योंकि इनमें बड़ी बैटरियां लगती हैं, जिनमें ज्यादा मात्रा में दुर्लभ खनिज इस्तेमाल होते हैं, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं।

इंटरनेशनल काउंसिल ऑन क्लीन ट्रांसपोर्टेशन की 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी औसतन सिर्फ 30 प्रतिशत समय ही इलेक्ट्रिक मोड पर चलती हैं। बाकी समय वे पेट्रोल या डीजल से ही काम करती हैं। यानी इनका वास्तविक ईंधन लाभ सीमित ही रहता है। 

यह भी पढ़ें - Jeep Compass Sandstorm Edition: जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed