सब्सक्राइब करें

Hyundai Car Plant: ह्यूंदै ने जनरल मोटर्स के तलेगांव प्लांट का किया अधिग्रहण, जानें कंपनी का उत्पादन लक्ष्य

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 16 Aug 2023 03:19 PM IST
विज्ञापन
GM India Talegaon plant news Hyundai car manufacturing plant Hyundai acquires GM's Talegaon plant
General Motors Talegaon Plant - फोटो : Social Media
Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने बुधवार को एलान किया कि उसने General Motors (जनरल मोटर्स) के तलेगांव प्लांट का अधिग्रहण करने के लिए एक परिसंपत्ति खरीद समझौते (एसेट परचेज एग्रीमेंट) (एपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। मैन्युफेक्चरिंग प्लांट के इस अधिग्रहण के साथ दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज का लक्ष्य देश में अपनी संचयी वार्षिक वाहन उत्पादन क्षमता को 10 लाख यूनिट तक बढ़ाना है। ह्यूंदै ने यह भी कहा कि इस प्लाटं में मैन्युफेक्चरिंग परिचालन 2025 में शुरू करने की योजना है।
Trending Videos
GM India Talegaon plant news Hyundai car manufacturing plant Hyundai acquires GM's Talegaon plant
Hyundai Car Plant - फोटो : Hyundai (For Reference Only)
ह्यूंदै द्वारा जनरल मोटर्स के तलेगांव प्लांट का अधिग्रहण भारत में कारोबार का विस्तार करने की वाहन निर्मातात की रणनीति के हिस्से के रूप में आता है। इस समय ह्यूंदै की चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में एक मैन्युफेक्चरिंग प्लांट है। तलेगांव प्लांट के अधिग्रहण के साथ, कार ब्रांड का लक्ष्य अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता को 10 लाख यूनिट तक बढ़ाना है। साथ ही, ह्यूंदै ने एक आधिकारिक रिलीज में बताया है कि यह प्लांट भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
GM India Talegaon plant news Hyundai car manufacturing plant Hyundai acquires GM's Talegaon plant
Hyundai Car Plant - फोटो : Hyundai (For Reference Only)
समझौते के बारे में बोलते हुए, ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनसू किम ने कहा कि, यह वाहन निर्माता के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा, "यह साल ह्यूंदै मोटर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि हम बाजार में 27 साल के कामकाज का जश्न मना रहे हैं। भारत के प्रति अपना समर्पण प्रदर्शित करते हुए, इस साल की शुरुआत में, एचएमआईएल ने क्षमता विस्तार और एक इलेक्ट्रिक वाहन इको सिस्टम स्थापित करने के लिए तमिल नाडु में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। जैसा कि हम 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं, हम तलेगांव, महाराष्ट्र में मेड-इन-इंडिया कारों के लिए एक एडवांस्ड मैन्युफेक्चरिंग सेंटर बनाने का इरादा रखते हैं। हमारा मैन्युफेक्चरिंग परिचालन 2025 में महाराष्ट्र के तलेगांव में शुरू होने वाला है।"
GM India Talegaon plant news Hyundai car manufacturing plant Hyundai acquires GM's Talegaon plant
Hyundai Car Plant - फोटो : Social Media
तलेगांव प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,30,000 यूनिट्स की है। ह्यूंदै का लक्ष्य इस क्षमता का उल्लेखनीय रूप से विस्तार करना है। वाहन निर्माता ने दावा किया है कि उसने 2023 की पहली छमाही में अपनी उत्पादन क्षमता 7.50 लाख यूनिट्स से बढ़ाकर 8.20 लाख यूनिट्स सालाना कर ली है। तलेगांव प्लांट उस संख्या में और इजाफा करेगा। वाहन निर्माता ने कहा कि वह तलेगांव प्लांट में मौजूदा बुनियादी ढांचे और मैन्युफेक्चरिंग इक्यूप्मेंट्स को अपग्रेड करने के लिए चरणबद्ध निवेश करेगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed