सब्सक्राइब करें

Harley-Davidson X440: हार्ले-डेविडसन की सबसे किफायती बाइक X440 भारत में लॉन्च, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 03 Jul 2023 10:07 PM IST
विज्ञापन
Harley Davidson X440 Motorcycle Launched in India Know Price Features Specs
Harley-Davidson X 440 - फोटो : Harley-Davidson
बहुप्रतीक्षित हार्ले-डेविडसन X440 मोटरसाइकिल आखिरकार भारत लॉन्च हो गई है और इसके साथ ही इसने अपना ग्लोबल डेब्यू भी किया है। नई हार्ले-डेविडसन X440 ब्रांड की अब तक की सबसे किफायती पेशकश है और तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में Harley-Davidson X440 बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये तय की गई है। X440 को खास तौर पर घरेलू दोपहिया वाहन दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प देश में इस मॉडल का निर्माण और वितरण भी कर रहा है।
loader
Trending Videos
Harley Davidson X440 Motorcycle Launched in India Know Price Features Specs
Harley-Davidson X440 - फोटो : Harley-Davidson
लुक और डिजाइन
हार्ले-डेविडसन X440 में कंपनी के लाइन-अप के पुराने मॉडलों, खासकर हार्ले-डेविडसन XR1200 से कई स्टाइलिंग डिटेल्स उधार लिए गए हैं। गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप-आकार वाले ईंधन टैंक के साथ रेट्रो डिजाइन लैंगवेज बरकरार रखी गई है। लेकिन आपको एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स और बहुत कुछ मिलता है। बाइक में दमदार लुक वाले मशीनीकृत अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Harley Davidson X440 Motorcycle Launched in India Know Price Features Specs
Harley-Davidson X440 - फोटो : Harley-Davidson
इंजन पावर
Harley-Davidson X440 में पावर के लिए नया-विकसित किया गया 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर मिलता है। यह इंजन 27 बीएचपी का पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 
Harley Davidson X440 Motorcycle Launched in India Know Price Features Specs
Harley-Davidson X440 - फोटो : Harley-Davidson
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सस्पेंशन के लिए इंवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। जबकि ब्रेकिंग के लिए स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक मिलती है। फ्रंट में 320 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है। ट्रेलिस फ्रेम पर बनी इस बाइक में कार्ट्रिज डंपिंग सिस्टम के साथ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।
विज्ञापन
Harley Davidson X440 Motorcycle Launched in India Know Price Features Specs
Harley-Davidson X440 - फोटो : Harley-Davidson
नई X440 वैश्विक स्तर पर हार्ले-डेविडसन के लिए एक नया अध्याय है क्योंकि यह मॉडल भारत सहित कई उभरते बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगा। यह इस साल की शुरुआत में चीन के लिए पेश किए गए हार्ले-डेविडसन एक्स 350 और एक्स 500 मॉडल से भी अलग है। हीरो मोटोकॉर्प भारत में हार्ले के लिए खुदरा और वितरण का काम संभालेगी और कंपनी साल के आखिर तक मौजूदा 15 डीलरशिप से काफी हद तक विस्तार करेगी।

मुकाबला
हालांकि हार्ले-डेविडसन X440 के लिए यह आसान नहीं होगा क्योंकि इसका लक्ष्य इस सेगमेंट में मार्केट लीडर रॉयल एनफील्ड की बादशाहत को चुनौती देना है। RE Classic 350 और Meteor 350 जैसे बेस्टसेलर के अलावा, X440 का मुकाबला Honda H’ness CB350, बेनेली इम्पीरियल 400 और एक अन्य नई पेशकश, ट्रायम्फ स्पीड 400 से भी होगा, जो इस हफ्ते के आखिर में लॉन्च होने वाली है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed