सब्सक्राइब करें

Hero-Harley: हीरो मोटोकॉर्प-हार्ले डेविडसन ने बढ़ाया गठजोड़, भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए नई बाइक की योजना

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 27 Dec 2024 07:30 PM IST
सार

भारतीय दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिका की हार्ले डेविडसन ने अपने मौजूदा सहयोग को आगे बढ़ाया है। वे दोनों भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए एक नई मोटरसाइकिल विकसित करने और निर्माण करने की योजना बना रहे हैं।

विज्ञापन
Hero MotoCorp Harley Davidson extends collaboration, plan new motorcycle for India and global markets
Harley Davidson Bike - फोटो : Harley Davidson
भारतीय दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) और अमेरिका की Harley Davidson (हार्ले डेविडसन) ने अपने मौजूदा सहयोग को आगे बढ़ाया है। वे दोनों भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए एक नई मोटरसाइकिल विकसित करने और निर्माण करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी ने 27 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा।
loader
Trending Videos
Hero MotoCorp Harley Davidson extends collaboration, plan new motorcycle for India and global markets
Hero XPulse 200 4V Pro Dakar Edition - फोटो : Hero Motocorp
दोनों दोपहिया वाहन कंपनियों ने प्रीमियम सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के प्रयास में भारत में X440 मोटरसाइकिल रेंज को नए वेरिएंट में विस्तारित करने का भी फैसला किया है। हीरो मोटोकॉर्प के प्रीमियम पोर्टफोलियो में Vida (विडा), Harley (हार्ले), Mavrick (मैवरिक), Karizma (करिज्मा), Xpulse (एक्सपल्स) और Xtreme (एक्सट्रीम) जैसे ब्रांड शामिल हैं। कंपनी ने पहले कहा था कि वह 100 प्रीमिया स्टोर खोलने की योजना बना रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hero MotoCorp Harley Davidson extends collaboration, plan new motorcycle for India and global markets
Hero Xtreme 160R 4V 2024 - फोटो : Hero Motocorp
हीरो मोटोकॉर्प पिछले साल से ही अपने दोपहिया वाहन पोर्टफोलियो का निर्माण कर रहा है। जिसमें इंटरनल कंब्शन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की योजना भी शामिल है। सीईओ निरंजन गुप्ता ने वित्त वर्ष 24 में कहा था कि हीरो मोटो आईसीई के साथ-साथ ईवी में प्रीमियम पोर्टफोलियो में 'तेजी से बढ़ोतरी' करने का लक्ष्य रखेगा। सितंबर तिमाही की आय कॉल के दौरान, प्रबंधन ने कहा कि यह अब ब्रांड निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा और अगले छह महीनों में नए मॉडल लॉन्च करेगा।
Hero MotoCorp Harley Davidson extends collaboration, plan new motorcycle for India and global markets
Harley Davidson X440 - फोटो : Harley Davidson
हार्ले डेविडसन ने 2020 में अपने उत्पादों की बिक्री, सेवा और वितरण का काम हीरो मोटोकॉर्प को सौंपने पर सहमति जताई थी। जिसके बाद उसने करीब 40 ऐसे बाजारों से बाहर निकलने का फैसला किया था, जहां बिक्री कम थी और निवेश की जरूरत नहीं थी। सितंबर 2020 में हार्ले ने भारत में अपना परिचालन बंद कर दिया था। जो 11 साल के खराब प्रदर्शन के बाद हुआ था, जिसमें कंपनी ने कुल 25,000 यूनिट ही बेची थीं।
विज्ञापन
Hero MotoCorp Harley Davidson extends collaboration, plan new motorcycle for India and global markets
Harley Davidson - फोटो : Harley Davidson
हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन सालाना कारोबार के मामले में तुलनीय हैं। हीरो मोटो की वित्त वर्ष 2024 की बिक्री 37,455 करोड़ रुपये रही, जबकि हार्ले-डेविडसन का वित्त वर्ष 2023 का कारोबार 5.84 अरब डॉलर रहा। नवंबर में हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहारी सीजन की मजबूत मांग के दम पर वाहन बाजार में अपनी हिस्सेदारी 31.6 प्रतिशत तक बढ़ाई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed