{"_id":"676eb3081e600301af0b16b9","slug":"hero-motocorp-harley-davidson-extends-collaboration-plan-new-motorcycle-for-india-and-global-markets-2024-12-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hero-Harley: हीरो मोटोकॉर्प-हार्ले डेविडसन ने बढ़ाया गठजोड़, भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए नई बाइक की योजना","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hero-Harley: हीरो मोटोकॉर्प-हार्ले डेविडसन ने बढ़ाया गठजोड़, भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए नई बाइक की योजना
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 27 Dec 2024 07:30 PM IST
सार
भारतीय दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिका की हार्ले डेविडसन ने अपने मौजूदा सहयोग को आगे बढ़ाया है। वे दोनों भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए एक नई मोटरसाइकिल विकसित करने और निर्माण करने की योजना बना रहे हैं।
भारतीय दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) और अमेरिका की Harley Davidson (हार्ले डेविडसन) ने अपने मौजूदा सहयोग को आगे बढ़ाया है। वे दोनों भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए एक नई मोटरसाइकिल विकसित करने और निर्माण करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी ने 27 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा।
दोनों दोपहिया वाहन कंपनियों ने प्रीमियम सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के प्रयास में भारत में X440 मोटरसाइकिल रेंज को नए वेरिएंट में विस्तारित करने का भी फैसला किया है। हीरो मोटोकॉर्प के प्रीमियम पोर्टफोलियो में Vida (विडा), Harley (हार्ले), Mavrick (मैवरिक), Karizma (करिज्मा), Xpulse (एक्सपल्स) और Xtreme (एक्सट्रीम) जैसे ब्रांड शामिल हैं। कंपनी ने पहले कहा था कि वह 100 प्रीमिया स्टोर खोलने की योजना बना रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Hero Xtreme 160R 4V 2024
- फोटो : Hero Motocorp
हीरो मोटोकॉर्प पिछले साल से ही अपने दोपहिया वाहन पोर्टफोलियो का निर्माण कर रहा है। जिसमें इंटरनल कंब्शन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की योजना भी शामिल है। सीईओ निरंजन गुप्ता ने वित्त वर्ष 24 में कहा था कि हीरो मोटो आईसीई के साथ-साथ ईवी में प्रीमियम पोर्टफोलियो में 'तेजी से बढ़ोतरी' करने का लक्ष्य रखेगा। सितंबर तिमाही की आय कॉल के दौरान, प्रबंधन ने कहा कि यह अब ब्रांड निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा और अगले छह महीनों में नए मॉडल लॉन्च करेगा।
4 of 5
Harley Davidson X440
- फोटो : Harley Davidson
हार्ले डेविडसन ने 2020 में अपने उत्पादों की बिक्री, सेवा और वितरण का काम हीरो मोटोकॉर्प को सौंपने पर सहमति जताई थी। जिसके बाद उसने करीब 40 ऐसे बाजारों से बाहर निकलने का फैसला किया था, जहां बिक्री कम थी और निवेश की जरूरत नहीं थी। सितंबर 2020 में हार्ले ने भारत में अपना परिचालन बंद कर दिया था। जो 11 साल के खराब प्रदर्शन के बाद हुआ था, जिसमें कंपनी ने कुल 25,000 यूनिट ही बेची थीं।
विज्ञापन
5 of 5
Harley Davidson
- फोटो : Harley Davidson
हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन सालाना कारोबार के मामले में तुलनीय हैं। हीरो मोटो की वित्त वर्ष 2024 की बिक्री 37,455 करोड़ रुपये रही, जबकि हार्ले-डेविडसन का वित्त वर्ष 2023 का कारोबार 5.84 अरब डॉलर रहा। नवंबर में हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहारी सीजन की मजबूत मांग के दम पर वाहन बाजार में अपनी हिस्सेदारी 31.6 प्रतिशत तक बढ़ाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।