{"_id":"697212d9da69167ec801874f","slug":"high-ground-clearance-suv-cars-in-india-suv-buying-guide-2026-2026-01-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"High Ground Clearance SUV: ये हैं बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस वाली टॉप-5 एसयूवी, कीमत 7-12 लाख रुपये तक","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
High Ground Clearance SUV: ये हैं बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस वाली टॉप-5 एसयूवी, कीमत 7-12 लाख रुपये तक
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:36 PM IST
सार
भारतीय सड़कों की हालत को देखते हुए ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस अब सिर्फ ऑफ-रोडिंग तक सीमित नहीं रहा। गड्ढों, ऊंचे स्पीड ब्रेकर और खराब रास्तों से निपटने के लिए गाड़ी की यह खासियत बहुत खास बन जाती है।
विज्ञापन
Force Gurkha SUV
- फोटो : Force Gurkha
भारत में बड़ी और दमदार गाड़ियों की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है। एसयूवी सेगमेंट खासतौर पर इसलिए लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि ये गाड़ियां न सिर्फ रोड पर मजबूत मौजूदगी दिखाती हैं, बल्कि खराब, ऊंची-नीची और टूटी-फूटी सड़कों पर भी आसानी से चल पाती हैं। ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस होने की वजह से ऐसी एसयूवी उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी अंडरबॉडी को नुकसान पहुंचाए बिना आसानी से निकल जाती हैं।
Trending Videos
Force Gurkha SUV
- फोटो : Force Gurkha
Force Gurkha: सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस
Force Gurkha (फोर्स गुरखा) इस सूची में सबसे ऊपर है। इसमें 233mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो इसे इस बजट में सबसे ऊंची एसयूवी बनाता है। यह एक मजबूत लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी एसयूवी है। और ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसमें टर्बो डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जो इसे कठिन रास्तों के लिए उपयुक्त बनाता है।
यह भी पढ़ें - EV vs Petrol: ईवी बनाम पेट्रोल बहस, भाविश अग्रवाल के 90% सस्ते दावे पर सवाल, सोशल मीडिया ने किया फैक्ट-चेक
Force Gurkha (फोर्स गुरखा) इस सूची में सबसे ऊपर है। इसमें 233mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो इसे इस बजट में सबसे ऊंची एसयूवी बनाता है। यह एक मजबूत लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी एसयूवी है। और ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसमें टर्बो डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जो इसे कठिन रास्तों के लिए उपयुक्त बनाता है।
यह भी पढ़ें - EV vs Petrol: ईवी बनाम पेट्रोल बहस, भाविश अग्रवाल के 90% सस्ते दावे पर सवाल, सोशल मीडिया ने किया फैक्ट-चेक
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra Thar Roxx
- फोटो : Mahindra
Mahindra Thar Roxx: दमदार और मल्टी-पावरट्रेन विकल्प
Mahindra Thar Roxx (महिंद्रा थार रॉक्स) 226mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। यह पांच-दरवाजों वाली थार है और पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह एसयूवी शहर और ऑफ-रोड, दोनों तरह की ड्राइविंग के लिए जानी जाती है।
यह भी पढ़ें - Car Crash: उदयपुर कार हादसा, 140 की रफ्तार! हाथ में सिगरेट और चंद सेकंड बाद चार किशोरों की मौत, देखें वीडियो
Mahindra Thar Roxx (महिंद्रा थार रॉक्स) 226mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। यह पांच-दरवाजों वाली थार है और पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह एसयूवी शहर और ऑफ-रोड, दोनों तरह की ड्राइविंग के लिए जानी जाती है।
यह भी पढ़ें - Car Crash: उदयपुर कार हादसा, 140 की रफ्तार! हाथ में सिगरेट और चंद सेकंड बाद चार किशोरों की मौत, देखें वीडियो
Honda Elevate
- फोटो : Honda
Honda Elevate: कॉम्पैक्ट एसयूवी में बड़ा क्लीयरेंस
Honda Elevate (होंडा एलिवेट) एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होते हुए भी 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है, जो इस सेगमेंट में इसे खास बनाता है। इसमें भरोसेमंद पेट्रोल इंजन मिलता है और इसमें मैनुअल व सीवीटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। खराब सड़कों और स्पीड ब्रेकर पर यह एसयूवी बिना परेशानी के निकल जाती है।
यह भी पढ़ें - Ford Recall: अमेरिका में फोर्ड मोटर की बड़ी रिकॉल कार्रवाई, 1.19 लाख से ज्यादा वाहन प्रभावित, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Honda Recall: भारत में होंडा की दो प्रीमियम मोटरसाइकिलें मंगाई गईं वापस, कंपनी ने जारी किया रिकॉल
Honda Elevate (होंडा एलिवेट) एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होते हुए भी 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है, जो इस सेगमेंट में इसे खास बनाता है। इसमें भरोसेमंद पेट्रोल इंजन मिलता है और इसमें मैनुअल व सीवीटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। खराब सड़कों और स्पीड ब्रेकर पर यह एसयूवी बिना परेशानी के निकल जाती है।
यह भी पढ़ें - Ford Recall: अमेरिका में फोर्ड मोटर की बड़ी रिकॉल कार्रवाई, 1.19 लाख से ज्यादा वाहन प्रभावित, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Honda Recall: भारत में होंडा की दो प्रीमियम मोटरसाइकिलें मंगाई गईं वापस, कंपनी ने जारी किया रिकॉल
विज्ञापन
Kia Sonet
- फोटो : Kia India
Kia Sonet: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में ऊंची बॉडी
Kia Sonet (किआ सोनेट) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आते हुए भी 211mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है। इसमें पेट्रोल और डीजल कई इंजन विकल्प मिलते हैं, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं। शहर के साथ-साथ हल्के खराब रास्तों पर भी यह एसयूवी अच्छा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें - Chinese Vehicles: सैन्य सुरक्षा बनाम टेक्नोलॉजी, पोलैंड क्यों चीनी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने पर कर रहा है विचार?
यह भी पढ़ें - Rash Driving: खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने जब्त की एसयूवी, X पर जारी की चेतावनी
Kia Sonet (किआ सोनेट) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आते हुए भी 211mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है। इसमें पेट्रोल और डीजल कई इंजन विकल्प मिलते हैं, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं। शहर के साथ-साथ हल्के खराब रास्तों पर भी यह एसयूवी अच्छा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें - Chinese Vehicles: सैन्य सुरक्षा बनाम टेक्नोलॉजी, पोलैंड क्यों चीनी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने पर कर रहा है विचार?
यह भी पढ़ें - Rash Driving: खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने जब्त की एसयूवी, X पर जारी की चेतावनी